पहली बार वर्दी में मां से मिलने पहुंचे DSPचारा काट रही मां से हाल पूछा, वो बोलीं- आज भी बेटन के लिए दो रुपया जोड़न की चाहत…
ग्वालियर जिले में DSP के पद पर पदस्थ संतोष पटेल हाल ही में अपनी मां से मिलने खेत पर पहुंचे। इस दौरान मां-बेटे के बीच हुआ संवाद चर्चाओं में है। दरअसल, संतोष पन्ना जिले के रहने वाले हैं और DSP बनने के बाद पहली बार वर्दी में मां से मिलने गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि मां खेत में है, तो वे भी खेत में जा पहुंचे। जहां मां चारा काटती हुई मिली।
खेत पहुंचने पर उन्होंने मां से उनका हालचाल पूछा और स्थानीय बोली में कहा कि अब यह सब करने की जरूरत नहीं है। आप मेरे साथ ग्वालियर चलो.. वहीं रहेंगे। इसके जवाब में मां स्थानीय बोली में कहती हैं कि हमारी ममता नहीं मानती, बेटन के लिए दो रुपया जोड़न की चाहत है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
दरअसल, यह वीडियो खुद DSP संतोष पटेल ने 26 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा….
डीएसपी बने 5 साल हो गए और पहली बार अपनी माँ के पास वर्दी में मिलने खेत पर पहुंचा जिसका मातृभाषा में संवाद। अम्मा खेत म गुड़ाली छुवालत। मैं कैहौं कि आराम से रहो कर अब य काम करैं कै जरूरत निहाय तौ बोली महतारी कै ममता नहीं मानत याय, अपने बेटन का 2 रुपिया जोड़य चाहत ही। पढ़ाई करो चाहिए कहे से नौकरी राजा चीज होत ही, पढ़े से राजगद्दी मिलत ही।
कभी मुंह से डांटा, कभी डंडे से पीटा कभी नींबू के पेड़ से बांधा, अनपढ़ थी लेकिन पढ़ाई के माहौल में बांधकर रखा। जमीन, जायदाद और नेता विधायक सब फेल हैं सरकारी नौकरी के आगे। किसी को मेहनत की कोचिंग लेना हो तो देवगाँव में बिना फीस, ले सकता है मेरी अम्मा से अमृत आशीष। सुनें शायद आपको अच्छा महसूस होगा क्योंकि प्रत्येक माँ बच्चों के लिए कुछ न कुछ जोड़कर रखना चाहती है।
ऐ गरीबी देख तेरा गुरुर टूट गया तेरा मुंह काला हो गया,
तू दहलीज पर बैठी रही और मेरा बेटा पुलिसवाला हो गया।
ये #मेहनत से चमकती है और #संघर्ष से निखरती है,
#ज़िंदगी किसी की भी हो धीरे-धीरे सजती संवरती है।
अब जानिए मां बेटे में क्या हुआ संवाद
वीडियो में देखा जा रहा है कि DSP संतोष पटेल को आता देख मां कहती है कि आ गए बेटा, किससे आए हो। इसके जवाब में DSP कहते हैं कि गाड़ी से आए हैं। इसके बाद वे पूछते हैं कि ये क्या करती हो। अब यह क्यों करती हो। इसके जवाब में मां कहती हैं कि घर पर एक भैंस है। इस पर DSP मां से कहते हैं अब इसकी जरूरत नहीं पैसे से खरीद लो। मां कहती है कि मैं फिर घर में बैठकर क्या करूंगी। इस पर संतोष पटेल कहते हैं कि तुम अब चलो और ग्वालियर रहो।
मां कहती है कि यहां सब कौन देखेगा। इस बीच साथ में गए युवक की आवाज आती है कि बड़ी अम्मा ये पैसे देते हैं कि नहीं, जिसके जवाब में वे कहती हैं कि खूब पैसे देते हैं, पूरा खर्चा पानी चलाते हैं। इससे 20 हजार रुपए कमा लेती हूं। इस दौरान अपने काम में व्यस्त मां कहती है कि गरीबी में मुंह हुईगा कारा और मोर बेटा हुईगा पुलिस वारा।
ग्वालियर में हैं पदस्थ
जानकारी के अनुसार संतोष पटेल मध्यप्रदेश पुलिस में DSP के तौर पर ग्वालियर जिले में पदस्थ हैं। वह पन्ना जिले के अजयगढ तहसील के गांव देवगांव के रहने वाले हैं। पटेल अपने सादगी भरे जीवन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।