चंदा मांगकर एशियन चैंपियनशिप खेलने गए जय की विजय
रुद्रपुर। 85 हजार रुपये चंदा इकट्ठा कर एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे रुद्रपुर के जय प्रकाश ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। बेटे के पदक हासिल करने की सूचना मिलने पर मजदूर पिता प्रेमचंद्र की आंखों में आंसू भर आए।
24 से 28 फरवरी तक बैंकॉकके रैंगसिट यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एशियन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें 30 देशों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए अंतरराष्ट्रीय जु-जित्सू खिलाड़ी जय प्रकाश को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। आर्थिक तंगी के चलते जय प्रकाश ने पाई-पाई जोड़कर 85 हजार रुपये जुटाए। जिला जुजित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने भी जय और एक अन्य खिलाड़ी कमल सिंह को थाईलैंड भेजने में सहायता की थी।
कोच ऋषिपाल भारती ने बताया कि जु-जित्सू इवेंट के एडल्ट्स कॉन्टैक्ट के 56 किलोग्राम भार वर्ग में जय प्रकाश ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के खिलाड़ी आसुर असरफ को पराजित किया। सेमीफाइनल में उन्हें थाईलैंड के केडनिन कोमरित के हाथों शिकस्त खाकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं कमल को एक प्वाइंट से हार का सामना करना पड़ा। पदक जीतने पर जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय कुमार ने जय को बधाई दी