Wed. Dec 4th, 2024

टग ऑफ वार प्रतियोगिता में रेहान और इकरा की टीम ने मारी बाजी

जसपुर। द टच वुड स्कूल में टग ऑफ वार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में इकरा खान और बालक वर्ग में मोहम्मद रेहान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक वासिफ चौधरी ने किया। प्रधानाचार्य काविश सिद्दीकी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के मस्तिष्क, शारीरिक विकास और इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए टग ऑफ वार (रस्सी को दोनों तरफ से खींचने वाली) प्रतियोगिता में नंदनी, फातिमा, फैजा, माहिनूर, मंतशा, अक्सा, निकहत, इंशा, अलफेज, वंश, जुनैद, विवेक, नोमान, शिवम आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागी टीम को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। यहां आरिश खान, रूपेश कुमार, आरिफ चौधरी, आसिफ चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed