Sat. Nov 16th, 2024

मऊ में डीएम ने की बिजली विभाग की समीक्षा कम वसूली पर जताई नाराजगी, मार्च महीने में अभियान चलाने के निर्देश

मऊ में डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में बिजली विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जनवरी माह में कुल लक्ष्य 62.15 करोड़ के सापेक्ष 22.95 करोड़ राजस्व की वसूली हुई है, जो कुल लक्ष्य का 36.93% है।

यह पूरे साल के दौरान माहवार वसूली में सबसे कम है। एम.ओ.यू. लक्ष्य के अनुसार जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 24.72 करोड़ के सापेक्ष 22.95 करोड़ की वसूली हुई, जो कुल लक्ष्य का 92.84 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल एक लाख 19 हजार 554 नेवर पेड उपभोक्ता हैं, जिनमें से कार्रवाई के दौरान 23 हजार 622 लोगों का कनेक्शन काटा गया।

राजस्व वसूली की स्थिति खराब
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए पूरे जनपद में जनवरी माह के शुरू से अब तक 40 हजार 362 उपभोक्ताओं से बात कर वसूली का प्रयास किया गया। जनवरी माह में राजस्व वसूली की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता को समस्त आरसी को तहसीलों पर उपलब्ध कराते के लिए तहसीलदार एवं एसडीओ की टीम बनाकर मार्च महीने में अभियान चलाते हुए वसूली बढ़ाने को कहा।

बड़े बकाएदारों से वसूली पर जोर
डीएम ने विद्युत एवं राजस्व विभाग में समन्वय स्थापित करते हुए एक कॉमन प्रोग्राम बनाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े बकाएदारों की वसूली पर विशेष जोर देने को कहा, जिससे राजस्व में तेजी से वृद्धि की जा सके। इसके अलावा उन्होंने छोटे बकायेदारों के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से बचने को भी कहा। बुनकरों से बकाया वसूली की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को बुनकरो के साथ बैठक कर शासन की नीतियों से अवगत कराते हुए वसूली करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता, समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *