Fri. Nov 22nd, 2024

सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च’ थिंक टैंक का फॉरेन फंडिंग लाइसेंस रद्द, इनकम टैक्स जांच के बीच आया केंद्र का आदेश

केंद्र ने देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) के फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) लाइसेंस को रद्द कर दिया है। पिछले साल CPR और ऑक्सफैम पर आईटी के सर्वे के बाद से यह लाइसेंस जांच के दायरे में था।

ऑक्सफैम का लाइसेंस जनवरी 2022 में वापस ले लिया गया था, जिसके बाद इस NGO ने गृह मंत्रालय में इसे लेकर रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी। सूत्रों के मुताबिक, CPR ने FCRA नियमों का उल्लं

सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु सरकार की उस याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है। जिसमें उसने मद्रास हाईकोर्ट के RSS को मार्च निकालने की अनुमति देने के फैसले को चुनौती दी थी। CJI चंद्रचूड़ की बेंच 3 मार्च को इस याचिका पर सुनवाई करेगी। RSS का यह पथ संचलन 5 मार्च को निकाला जाना है।

10 फरवरी को मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को निर्देश दिया था कि वह संघ को राज्य में मार्च निकालने की परिमशन दे।

तमिलनाडु में कॉलेज स्टूडेंट का कंट्रोल छूटा, SUV से 3 स्कूली बच्चों की कुचलकर मौत
चेन्नई में एक कॉलेज स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ येलागिरी पहाड़ी से वापस आ रहा था। ढलान पर उसकी कार कंट्रोल से बाहर हो गई। और वहां से गुजर रहे 3 लड़कों को कुचलते हुए निकल गई। घटना तिरुपथुर जिले में मंगलवार को स्कूल जा रहे तीन लड़कों की एक कार ने कुचलकर हत्या कर दी। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रफीक और 13 साल से कम उम्र के भाई-बहन विजय और सूर्या हाईवे के किनारे सर्विस लेन पर साइकिल चला रहे थे, तभी एक एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना तिरुपथुर जिले में हुई। स्टूडेंट को अरेस्ट कर लिया गया है। मरने वालों में रफीक, भाई-बहन विजय और सूर्या शामिल हैं। ये तीनों हाईवे के किनारे सर्विस लेन पर साइकिल चला रहे थे। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लड़कों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने भाजपा जॉइन कर ली है। वे अब तक आम आदमी पार्टी की मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन थे। बुधवार को कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने उन्हें पार्टी में शामिल किया।

इस मौके पर भास्कर राव ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं भाजपा में अधिक योगदान दे सकता हूं। पार्टी की मौजूदगी पूरे देश में है और पीएम मोदी के विजन ने मुझे प्रभावित किया है। आम आदमी पार्टी में कोई स्पष्टता नहीं बची है और ये बेहद शर्मनाक है कि उनके दो मंत्री जेल में हैं।

कोलकाता में मोबाइल गेमिंग एप ई-नगेट्स से जुड़े 12 ठिकानों पर ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मंगलवार सुबह कोलकाता में लगभग एक दर्जन परिसरों में छापा मारा है। यह छापेमारी मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन ई-नगेट्स से जुड़े कर्मचारियों के ठिकाने पर की गई है। इससे पहले प्रवर्तन एजेंसी ने मुख्य आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया था। ED ने क्रिप्टोकरंसी से जुड़े इस स्कैम में अब तक ED ने 68.42 करोड़ रुपए की राशि जब्त की है।

FBI चीफ क्रिस्टोफर रे ने की पुष्टि- वुहान की लैब से ही निकला कोरोना वायरस

घन किया था, जिसके चलते यह लाइसेंस रद्द किया गया है। थिंक टैंक ने इसके दोबारा लागू करने के लिए याचिका भी दायर कर दी है।

काकीनाडा में शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने की लड़की की हत्या

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की रहने वाली लीला पवित्रा नीलमणि की उसके प्रेमी दिनकर बनाला ने चाकू मारकर हत्या कर दी। लीला बेंगलुरू में रहती थी, दूसरी जाति का होने के कारण लीला के घरवाले दिनकर से उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। शादी करने से इनकार करने के बाद दिनकर ने 15 बार चाकू मार दिए। बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लीला के ऑफिस के सामने ही उसके चाकू मारे। आरोपी दिनकर को अरेस्ट कर लिया गया है।

अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता

अफगानिस्तान में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 82 किमी. दूर फैजाबाद में था। जमीन से इसकी गहराई 10 किमी. नीचे थी। फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भारतीय मूल की जज शमा यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस नामित

भारतीय मूल की न्यायाधीश शमा हाकिम मेसीवाला को अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सर्वसम्मति से एसोसिएट जज नामित किया गया है। कैलिफोर्निया की न्यायिक परिषद ने यह जानकारी दी है। न्यायिक परिषद ने कहा है कि सैक्रामेंटो शहर में अपील के तीसरे जिला न्यायालय के सहयोगी न्यायाधीश के रूप में मेसीवाला की नियुक्ति की पुष्टि 14 फरवरी को कैलिफोर्निया सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पेट्रीसिया ग्युरेरो ने की थी।

मेसीवाला ने 2017 से सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट जज के रूप में काम किया है और 2017 में वहां कमिश्नर थीं। मेसीवाला 2013 से कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, डेविस स्कूल ऑफ लॉ में सहायक प्रोफेसर हैं और 2004 से 2017 तक थर्ड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ अपील में न्यायिक वकील थीं। इलेक्शन कमीशन ने नगालैंड के 4 जिलों के 4 पोलिंग बूथों पर 1 मार्च को दोबारा मतदान करने का निर्देश दिया है। इसमें जुन्हेबोटो, वोखा, मोन और नॉकलक पोलिंग बूथ शामिल हैं।जनरल अबजर्वर की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने सोमवार को राज्य में हुई वोटिंग को अमान्य घोषित कर दिया है। बता दें कि राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी, नतीजे 2 मार्च को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *