एम्स के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली : धनसिंह
हल्द्वानी/जसपुर। स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर संवेदनशील है और इसमें केंद्र सरकार पूरी मदद कर रहा है। सरकार किच्छा में नया एम्स बनाने जा रही है जिसके लिए पैसा आ चुका है। जल्द ही भूमि पूजन किया जाएगा।
मंत्री डॉ. रावत बुधवार को रामपुर रोड स्थित रामपुर रोड स्थित ब्लू सफायर कंट्री साइड होटल में आयोजित अमर उजाला समर्पण और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2024 तक राज्य को टीबी मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है जिसके तहत 12500 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार की इस पहल की सराहना की है।
कहा कि राज्य में भीख मांगने वाले 800 से ज्यादा ऐसे बच्चे हैं जो अनाथ हैं और स्कूल नहीं जा पाते उनके लिए सरकार ने 13 हॉस्टल खोल रही है जिसमें 10 खुल चुके हैं। सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में कोई भी बच्चा भीख नहीं मांगेगा और उनकी 12वीं तक की पढ़ाई, खाना पीना निशुल्क होगा। इसके अलावा केंद्र के निर्देश पर ऐसे दिव्यांग बच्चे जो स्कूल नहीं जा पाते उनके लिए 265 अध्यापक रखे गए हैं जो विकलांग बच्चों को घर पर पढ़ाएंगे। इधर, जसपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों सहित 10,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। 350 नए डॉक्टर इसी महीने मिल जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए निजी अस्पतालों की तरह ही वेतनमान दिया जाएगा। सरकार ने महत्वपूर्ण काम करते हुए एमबीबीएस करने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए देहदान समिति का गठन किया गया है और अब तक 78 लोगों ने देहदान के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कुमाऊं के प्रतिष्ठित 20 चिकित्सकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।
प्रदेश में 10 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होगी : धन सिंह
जसपुर। स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों सहित 10,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। 350 नए डॉक्टर इसी महीने मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि 171 असिस्टेंट प्रोफेसर, 950 एएनएम, 2800 नर्सिंग स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बातचीत की और सुविधाओं व समस्याओं के बारे में पूछा। मंत्री ने कहा कि अस्पताल में जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहें इसलिए चार मंजिल भवन का निर्माण कराया जाएगा। ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी। विधायक आदेश चौहान ने अस्पताल में आंखों के डॉक्टर, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया की नियुक्ति कराए जाने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमओ को आंखों के डॉक्टर, सर्जन को काशीपुर से सप्ताह में तीन दिन जसपुर अस्पताल में बैठने के लिए कहा। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके शर्मा, डॉ. आशु सिंघल, डॉ. विद्याभूषण, डॉ. नरेश, डॉ. दीप्ति, एबी भट्ट, कमल चौहान, सर्वेश चौहान आदि मौजूद थे।