Tue. Nov 26th, 2024

गूगल-मैपल एप से सुहाना और सुरक्षित होगा सफर, रास्‍ता बंद है या खुला; मिलेगी हर खबर

देहरादून:  चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री गूगल मैप और मैपल एप के माध्यम से यात्रा मार्ग की जानकारी ले सकते हैं। इससे उन्हें यात्रा मार्ग पर मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा और यात्रा सुगम होगी

चारधाम यात्रा के दौरान कई बार दुर्घटना होने, मलबा आने और जाम लगने की स्थिति में मार्ग बाधित हो जाता है। ऐसे में पुलिस रूट डायवर्ट कर देती है, लेकिन इसकी जानकारी तत्काल यात्रियों को नहीं मिल पाती है

अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में यातायात पुलिस यात्रा के दौरान मार्ग की सही जानकारी देने के लिए गूगल एप और मैपल एप की मदद लेने जा रही है।

गूगल की टीम के साथ बैठक

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने गूगल की टीम के साथ बैठक की। इस दौरान बताया गया कि चारधाम यात्रा के दौरान मार्ग बाधित होने और वैकल्पिक मार्ग की जानकारी किस तरह गूगल मैप और मैपल एप की सहायता से यात्रियों को दी जाएगी। इसका लाइव डैमो भी प्रदर्शित किया गया। यातायात निदेशक के अनुसार, मार्ग बाधित होने की प्रथम सूचना पुलिस को मिलती है।

ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान यदि कोई मार्ग बंद होता है तो उस क्षेत्र की पुलिस तत्काल इसकी सूचना यातायात निदेशालय के वाट्सएप ग्रुप में भेजेगी। इस ग्रुप में गूगल व मैपल एप के अधिकारियों को भी जोड़ा गया है। इसके बाद आसपास जो भी बेहतर वैकल्पिक मार्ग हैं, उनकी जानकारी व लोकेशन गूगल और मैपल एप की टीम अपने प्लेटफार्म पर साझा करेगी।

यात्रियों को वहां बताया जाएगा कि मुख्य मार्ग पर बाधित है, इसलिए विकल्प के तौर पर कौन सा मार्ग उपयोग किया जा सकता है। ऐसे में जो यात्री गूगल व मैपल एप का उपयोग करेंगे, उन्हें यह जानकारी आसानी से मिल जाएगी। उन्होंने चारधाम यात्रा में आने सभी यात्रियों को गूगल व मैपल एप का उपयोग करने की अपील की है। दोनों एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *