गैस सिलिंडर के दाम बढ़ोतरी पर आक्रोश, महिला कांग्रेस ने सड़क पर चूल्हा जलाकर सेंकी रोटियां
देहरादून : प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर चूल्हा जलाकर रोटियां सेंक रसोई गैस सिलिंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी का विरोध किया। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतत्व में एस्लेहाल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया
ज्योति रौतेला ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक सभाओं में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की बात करते हैं, गरीब तबके के हितों की बात करते हैं। दूसरी तरफ महंगाई की मार सब पर पड़ रही है। वर्ष 2014 में रसोई गैस की कीमत 410 रुपये थी, आज एक गैस सिलिंडर 1122 कर दिया गया है।
कमर्शियल सिलिंडर पर एकमुश्त 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। होली से ठीक पूर्व रसोई गैस के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने गरीब व मध्यम वर्ग को होली को खराब कर दिया है। भाजपा सरकार महिला विरोधी, युवा विरोधी, महंगाई को बढ़ाने वाली है।
प्रदर्शनकारियों में आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, उर्मिला थापा, चंद्रकला नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, सविता सोनकर, रेखा ढिंगरा, कविता याहूर, रामप्यारी, शांति रावत, शशिबाला कनौजिया, गायत्री, गुड्डी देवी, संगीता, जस्सी, निर्मला आदि मौजूद रहे
घरेलू और कामर्शियल गैस सिलिंडर के मूल्य में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका। दल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आमजन का उत्पीड़न कर रही है। दल के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में द्रोण चौक पर एकत्र हुए और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इसके बाद सरकार का पुतला फूंका गया।
दल के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार गरीबी हटाने का नारा दे रही है और दूसरी तरफ खाद्यान्न, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर आमजन को महंगाई के बोझ तले दबा रही है। इस मौके पर रमा चौहान, राजेश्वरी रावत, भागेश्वरी भट्ट, रेखा शर्मा, किरण रावत, अंजू रावत, सरोज रावत, मीना थपलियाल, अंजू नेगी, सोमेश बुडाकोटि आदि मौजूद रहे।