Sat. Nov 2nd, 2024

उत्‍तराखंड में आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस ने कसी कमर, कार्मिकों की छुट्टी निरस्त

देहरादून:  होली के देखते हुए आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस ने भी कमर कस ली है। होली के अवसर पर प्रदेशभर में जगह-जगह 108 एंबुलेंस मुस्तैद रहेगी। इस संदर्भ में सोमवार को आपातकालीन सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) अनिल शर्मा की अध्यक्षता में देहरादून मुख्यालय में बैठक आयोजित हुई

उन्होंने तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि होली के मद्देनजर सभी 108 एंबुलेंस को हाई अलर्ट पर रखा जाए। किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने को सभी कार्मिक ड्यूटी पर तत्पर रहेंगे। मुख्यालय समेत जिलों में तैनात सभी कार्मिकों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।

संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति के दौरान जाम की पूर्व सूचना केंद्रीय काल सेंटर को मिल सके। संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस के जाम या टोल में फंसने के मद्देनजर पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा।

देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में एंबुलेंस के साथ सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। जिस कारण मरीज को सही समय पर अस्पताल पहुंचने व उपचार मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि देहरादून में घंटाघर, सर्वे चौक, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेमनगर, विधानसभा व रेसकोर्स में मुख्य चौराहों पर 18 एंबुलेंस की तैनाती की गई है

किसी भी तरह की आपात स्थिति की सूचना मिलिने पर तत्काल एंबुलेंस को घटना स्थल के लिए रवाना किया जाएगा। महाप्रबंधक ने बताया कि पिछले साल होली के दौरान 17 से 19 मार्च के बीच अन्य दिनों की अपेक्षा सड़क दुघर्टना की अधिक सूचनाएं मिलने के कारण इस बार भी बेहद सतर्कता बरती जा रही है। पूरी कोशिश है कि आपात स्थिति में जरूरतमंद को 108 एंबुलेंस की मदद मिल सके।

होली के दिन आपातकालीन सेवा 108 के केंद्रीय काल सेंटर में अधिक फोन काल आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की तैनाती की गई है। सभी जिलों में मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है।

ये मोबाइल टीमें संबंधित जिलों में होली के दौरान सुबह छह से रात आठ बजे तक मुख्य रूप से देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल व अन्य जिलों में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी का भी आकलन करेगी।

प्रदेशभर में बैकअप के लिए अतिरिक्त एंबुलेंस की तैनाती की गई है, ताकि किसी एंबुलेंस के खराब होने के स्थिति में तत्काल बैकअप एंबुलेंस को वहां तैनात किया जा सके। इसके साथ ही किसी भी जिले में फ्यूल आदि की समस्या न हो इसको देखते हुए पहले से ही इसके पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

होली के दिन खुशियों की सवारी वाहन का भी निर्बाध संचालन किया जाएगा। इसमें प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा के साथ ही एक साल से छोटे बच्चों को स्वस्थ होने के उपरांत अस्पताल के घर तक पहुंचाने की निशुल्क सुविधा मिलती है।

गर्भवती महिलाओं को भी आवश्यकता पडऩे पर अल्ट्रासाउंड जांच के लिए घर से अस्पताल और अस्पताल से वापस घर तक पहुंचाया जाएगा। वर्तमान में राज्य में खुशियों की सवारी के तहत 128 वाहनों का संचालन हो रहा है। देहरादून जनपद में 17 वाहन संचालित हो रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *