Sat. Nov 2nd, 2024

नगर की सड़कों पर दौड़ने लगीं महिला चीता मोबाइल

अल्मोड़ा। नगर की सड़कों पर सोमवार से महिला चीता मोबाइल दौड़ने लगी हैं। एसएसपी रचिता जुयाल ने पुलिस लाइन से चीता मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। जो महिलाएं अपनी शिकायत लेकर थाने नहीं जाना चाहती हैं वे महिला चीता कर्मियों से अपनी समस्याएं आसानी से साझा कर सकती हैं।

एसएसपी ने बताया कि चीता मोबाइल में तैनात महिला पुलिस कर्मी स्कूटी से लगातार गश्त करेंगी। महिलाएं अपनी समस्याएं महिला पुलिस कर्मी से साझा कर सकती हैं। उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। बताया कि जनपद के हर थाने में महिला चीता मोबाइल का गठन किया गया है।

होली पर सीसीटीवी से रखी जाएगी हुड़दंगियों पर नजर
अल्मोड़ा। एसएसपी रचिता जुयाल ने बताया कि होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तत्परता से काम कर रही है। बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर हुड़दंगियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न हिस्सों में 48 सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं। होली पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिला प्रेरणा उत्थान समिति ने एसएसपी का किया स्वागत
अल्मोड़ा। महिला प्रेरणा और उत्थान समिति ने पुलिस कार्यालय में एसएसपी रचिता जुयाल का स्वागत कर उनहें स्मृति चिह्न के तौर पर ऐपण कलाकृति प्रदान की। समिति की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्या ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य महिलाओं का उत्थान और उन्हें समाज में योगदान के लिए प्रेरित करना है। समिति महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। वहां मुन्नी रावत, भावना कनवाल, रमा कुमारी, जयंती बिष्ट, गीता कनवाल, दीपा सैनारी, हरि बौड़ाई आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *