DNA Women Achievers Awards 2023 में भारत के टॉप 18 #SheAchievers को किया गया सम्मानित
इंडिया डॉट कॉम डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और डीएनए इंडिया द्वारा समर्थित Zee-DNA वुमेन अचीवर्स अवॉर्ड के पहले एडिशन का आयोजन 3 मार्च को दिल्ली के ली-मेरिडियन में किया गया. इस अवॉर्ड में देश की दिग्गज महिलाओं ने भाग लिया और 18 लोगों ने अवॉर्ड भी जीते. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल रहीं और प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु बीके शिवानी ने भी कार्यक्रम में भाषण दिया.
वुमेन अचीवर्स अवॉर्ड के विनर्स की बात करें तो इसमें अलग-अलग क्षेत्र में उनके काम को लेकर कई महिलाओं को अवॉर्ड दिए गए जो इस प्रकार हैं.
- यंगअचीवर इन ऑटो – श्रिया लोहिया (14 वर्षीय भारतीय रेसिंग ड्राइवर)
- गेमचेंजरऑफ दी रिटेल इंडस्ट्री- कीर्ति पूनिया (फाउंडर, ओखाई)
- रियलएस्टेट क्षेत्र में एक छाप छोड़ने वाली- अनुष्का सिंह (बोर्ड मेंबर, डीएलएफ)
- ब्रेकथ्रूइन हेल्थकेयर- नीरजा भाटला (प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, AIIMS)
- ई-कॉमर्समें निर्णायक बदलाव – राधिका घई अग्रवाल (को-फाउंडर, शॉपक्लू)
- इंसपायरिंगलीडरशिप इन FMCG – फाल्गुनी नायर (संस्थापक और सीईओ, नायका)
- बिजनेसलीडर ऑफ द ईयर – विनीता सिंह (सीईओ, शुगर कॉस्मेटिक्स)
- वॉयसऑफ वॉयसलेस इन मीडिया- करिश्मा मेहता (ह्यूमन ऑफ बॉम्बे की संस्थापक और सीईओ)
- एंटरटेनमेंटपर्सनैलिटी ऑफ द ईयर- एकता कपूर (भारतीय टेलीविजन निर्माता, फिल्म निर्माता और निर्देशक)
- फैशनआइकॉन ऑफ द ईयर- रितु कुमार (फैशन डिजाइनर)
- इन्वेंशनइन ज्वैलरी – अनु मर्टन (हैंडमेड इंडियन ज्वैलरी डिजाइनर)
- हॉस्पिटैलिटीसेक्टर में उत्कृष्ट योगदान- अनाहिता ढोंडी भंडारी (द पारसी किचन की शेफ और लेखिका)
- सामाजिकपरिवर्तन के लिए शक्तिशाली आवाज – नीलम कृष्णमूर्ति (एवीयूटी की अध्यक्ष (एसोसिएशन ऑफ द विक्टिम्स ऑफ उपहार ट्रैजेडी)
- चेंजमेकरइन एजुकेशन- शाहीन मिस्त्री (टीच फॉर इंडिया के संस्थापक सीईओ)
- खेलोंमें प्रभावशाली योगदान – दीपा मलिक (पैरालंपियन)
- डायनमिकलीडरशिप इन पॉलिटिकल चेंज- स्वाति मालीवाल (अध्यक्ष, DCW)
- इनोवेटिवडिजिटल क्रिएटर- कुशाकपिला (डिजिटल क्रिएटर)
- एंटरप्रेन्योरऑफ द ईयर- अनीशा सिंह (फाउंडिंग पार्टनर शी कैपिटल, फाउंडर- एक्स सीईओ mydala.com)
डीएनए वुमेन अचीवर्स अवॉर्ड्स में इंडस्ट्री की दिग्गज महिलाओं ने भाग लिया और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और समाज को ऊपर उठाने में सफल भारतीय महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की.
इस अवॉर्ड शो पर टिप्पणी करते हुए इंडिया डॉटकॉम डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ देवदास कृष्णन ने कहा, “वुमेन गेमचेंजर्स की उपलब्धियों का जश्न मनाना और बड़े पैमाने पर समाज को प्रेरित करना पूरे देश के लिए बहुत गर्व का क्षण है. महिलाएं अपने मल्टी-टास्किंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं और आईडीपीएल ने महिला शक्ति और उत्कृष्टता की सराहना करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है, जो अगली पीढ़ी को और प्रेरित कर सकता है. हमें इस बात की अपार खुशी है कि इस आयोजन की शोभा देश की प्रतिष्ठित महिला चैंपियनों ने बढ़ाई है.”
इस पर इंडिया डॉटकॉम डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीआरओ श्रीधर मिश्रा ने कहा “डीएनए वुमेन अचीवर्स 2023 की सफलता के साथ, हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं के कभी हार न मानने और आगे बढ़ने के रवैये का जश्न मनाने के लिए जल्द ही एक दूसरा संस्करण शुरू करने की आशा करते हैं