Tue. Nov 26th, 2024

Entrepreneur बनाना चाहते हैं तो इग्नू का ये कोर्स करेगा मदद, जल्‍दी करें; आवेदन के लिए बचे बस चार दिन

देहरादून :  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कार्यक्रम में शिक्षार्थी प्रवेश लेकर उद्यमिता के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10 मार्च तक कर आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू ने हाल ही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कार्यक्रम शिक्षार्थियों के लिए तैयार किया है। इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. अनिल कुमार डिमरी ने बयान जारी कर बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र भारत की विरासत, आर्थिक माडल, उत्पादों और सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र को रोजगार निर्माता माना जाता है

यह ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के बड़े पैमाने पर रोजगार और औद्योगिकीकरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में अपने योगदान की दृष्टि से एक विशेष स्थान रखते हैं। यह कार्यक्रम इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष उपयोगी होगा और एक विकसित समझ पैदा करेगा।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले विषयों में उद्यमिता और लघु व्यवसाय, परिचयात्मक सूक्ष्म अर्थशास्त्र, व्यापार के सिद्धान्त, पारंपरिक और ग्रामीण उद्यम, तार्किक प्रबंधन इत्यादि हैं। इस पाठ्यक्रम को पढ़ने के बाद शिक्षार्थी इस क्षेत्र की एक बेहतर समझ प्राप्त कर सकेंगे जो कि उन्हें रोजगार मुहैया करने में मदद करेगा।

शिक्षार्थी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ से पूरी जानकारी ले सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *