कमिश्नर ने कूड़े में आग लगा रहे कर्मचारी को पकड़ा, हुआ चालान
हल्द्वानी। सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्मचारी को कूड़े में आग लगाना महंगा पड़ गया। कुमाऊं कमिश्नर ने उसे पकड़ लिया और निगम ने 500 रुपये का जुर्माना लगाया। कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर नगर निगम ने कालाढूंगी रोड स्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों से कूड़ा फेंकने पर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बृहस्पतिवार अपराह्न 11 बजे अपने कैंप कार्यालय के बाहर घूम रहे थे। वह सैनिक कल्याण के कार्यालय के पास पहुंचे तो वहां कर्मचारी कूड़े पर आग लगा रहा था। इस पर कमिश्नर रावत ने कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद नगर निगम के सफाई निरीक्षक अमोल असवाल को बुलाकर उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत विद्युत विभाग के कालाढूंगी रोड स्थित सब स्टेशन पहुंचे। यहां कैंपस में कूड़े का ढेर लगाया गया था। उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। इस पर नगर निगम ने एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया