मौसम का बदला मिजाज, तेज हवा के साथ बरसे मेघ
बागेश्वर। जिले में होली के बाद मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले गांवों में हल्की ओलावृष्टि हुई। अन्य स्थानों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहे और पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता रहा।
बुधवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और तेज गर्जना के साथ नगरीय क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम अधिक खराब रहा। कपकोट के भनार, सनगाड़, बास्ती आदि गांवों में हल्की ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार गरुड़ में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई। डंगोली क्षेत्र में ढाई और लीती क्षेत्र में एक मिमी बारिश हुई।
जिले के अन्य स्थानों में हल्की बूंदाबांदी हुई और रात भर आसमान बादलों से घिरा रहा। बृहस्पतिवार की सुबह भी बादल छाए लेकिन दोपहर बाद मौसम फिर से खुलने लगा और धूप निकल आई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम के बदलने से जिले में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। सभी तहसील क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की सूचना है।
कांडा और दुग नाकुरी के 40 से अधिक गांवों में रात भर गुल रही बिजली
बागेश्वर। खराब मौसम के कारण विजयपुर के पास बिजली की लाइन में पेड़ गिरने से कांडा और दुग नाकुरी तहसील के 40 से अधिक गांवों की बिजली रात भर गुल रही। करीब 12 घंटे बाद विभागीय कर्मचारियों ने लाइन की मरम्मत कर आपूर्ति सुचारु कराई।
बुधवार को दोपहर बाद जिले में मौसम बदला और ग्रामीण इलाकों में तेज हवाएं चलने लगीं। विजयपुर से दुग नाकुरी और कांडा के ग्रामीण इलाकों को जाने वाली बिजली की मुख्य लाइन पर चीड़ का पेड़ टूटकर गिर गया। ससे क्षेत्र के झांकरा, सेरी, जलमानी, भंतोला, पचार, रीमा, जारती, पपोली, किड़ई, सुरकालीगांव, मजगांव समेत कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली गुल होने से शाम के समय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रात भर अंधेरे में रहने के बाद अगले दिन सुबह के समय भी लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।
इधर सूचना पर बृहस्पतिवार सुबह ही विभागीय कर्मचारियों ने लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुचारु कराई। इधर एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि बिजली की लाइन में तेज हवा के कारण तार टूटकर गिर गए थे। सुबह से ही कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुट गए और करीब आठ बजे तक आपूर्ति सुचारु करा दी। संवाद
अल्मोड़ा में बारिश और ओलावृष्टि से छह डिग्री लुढ़का पारा
अल्मोड़ा। जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। बीते बुधवार को जहां हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई तो बृहस्पतिवार को पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा। बारिश और ओलावृष्टि के बाद जिले का तापमान छह डिग्री लुढ़क गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और हल्की ठंड लौट आई है।
बुधवार को दोपहर बाद आसमान अचानक बादलों से घिर गया। शाम को गरज के साथ बारिश और हल्के ओले गिरे। आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में 1.5 मिमी, द्वाराहाट, ताकुला में 2 मिमी और रानीखेत में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद तापमान में 6 डिग्री की गिरावट आई है। बीते मंगलवार को जहां जिले का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री था। वहीं बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिससे ठंड का असर बना रहा। लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।
पर्याप्त बारिश न होने से किसानों में मायूसी
अल्मोड़ा। लंबे समय से बारिश न होने से फसलों पर सूखे की मार पड़ी है। बुधवार को आसमान में बादल छाने से किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी लेकिन मौसम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हल्की बूंदाबांदी के बाद बारिश बंद हो गई और उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी