जोकोविच को पछाड़कर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन सकते हैं अल्कारेज, मियामी ओपन में जीत जरूरी
स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज के पास महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान से हटाने का बेहतरीन मौका है। 19 साल के अल्कारेज मौजूदा एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और उनके 6,780 अंक हैं। वहीं, सर्बिया के जोकोविच 7,160 अंक के साथ अभी विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं।
पिछले साल के यूएस ओपन के विजेता अल्कारेज अगर मियामी ओपन का खिताब जीत लेते हैं तो वह फिर से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। हाल ही में जोकोविच ने मियामी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि आयोजकों ने उन्हें कोरोना टीका नहीं लगवाने के कारण अमेरिका का वीजा नहीं दिया था। जोकोविच के नहीं खेलने से अब अल्कारेज को विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनने का मौका मिल गया। अल्कारेज अभी इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उनका मैच शनिवार को होगा। वहीं, मियामी ओपन की शुरुआत 19 मार्च से होगी