Wed. Dec 25th, 2024

लमगड़ा और धौलादेवी में चार सड़कों की होगी मरम्मत

अल्मोड़ा। लमगड़ा और धौलादेवी के 15 से अधिक गांवों के लोगों को जल्द बदहाल सड़कों पर जोखिम भरे से सफर से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। दोनों विकासखंड की बड़ी आबादी को जोड़ने वाली चार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है। इन सड़कों के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए 55 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं जिससे सात हजार से अधिक की आबादी में खुशी की लहर है।

धौलादेवी विकासखंड में दन्या-आरासल्पड़ और लमगड़ा विकासखंड में जैंती-पीपली, थुवासीमल-चायखान, भनोली-जैंती सड़क लंबे समय से बदहाल हैं। सड़क पर बने गड्ढों के बीच ग्रामीण किसी तरह जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। आखिरकार उन्हें इस समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत चारों सड़कों के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए 55 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। जल्द इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

14 सड़कों को अब भी स्वीकृति का इंतजार
अल्मोड़ा। पीएमजीएसवाई ने अपने अधीन 18 बदहाल सड़कों के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए एक वर्ष पूर्व शासन को प्रस्ताव भेजा था लेकिन इनमें से महज छह सड़कों को ही स्वीकृति मिली है। अभी भी 14 सड़कों के प्रस्ताव सरकारी फाइलों में हैं।
स्वीकृत सड़कों के लिए बजट
सड़क बजट (करोड़ में)
दन्या-आरासल्पड़ 20.45
जैंती-पीपली 8.45
थुवासीमल-चायखान 10.88
भनोली-जैंती 15.64

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *