एमडीडीए के आर्किटेक्ट की टीम को नई आढ़त मंडी का नक्शा बनाने के निर्देश
आढ़त मंडी को रेलवे स्टेशन रोड से पटेलनगर शिफ्ट करने के प्रोजेक्ट पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने काम तेज कर दिया है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के आर्किटेक्ट्स की टीम को नई आढ़त मंडी का नक्शा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा सत्र के बाद आढ़त व्यापारियों के साथ बैठक कर नक्शे पर सुझाव लिए जाएंगे।
पिछले 20 साल से आढ़त बाजार शिफ्ट नहीं होने से आढ़त कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। इसलिए अब आढ़त कारोबारी हर हाल में आढ़त बाजार को स्थानांतरित कराने के मूड में हैं। एमडीडीए भी शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आढ़त बाजार को शिफ्ट कराने के मूड में है। एमडीडीए की ओर से सुझाई गई जमीन भी आढ़तियों को पसंद है। जिला प्रशासन भी अपेक्षित सहयोग कर रहा है। कोई बाधा नहीं होने के कारण मंडी स्थानांतरित करने का प्रोजेक्ट इस बार शुरुआती दौर में ही रफ्तार पकड़ चुका है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने प्राधिकरण के आर्किटेक्ट्स के साथ बैठक कर उन्हें नई मंडी का नक्शा बनाकर जल्द देने को कहा है
ऐसी होगी नई आढ़त मंडी
चयनित जमीन पर गोलाकार आकार में करीब 200 दुकानें बनाई जाएंगी। इन दुकानों के साथ ही गोदाम भी होंगे। दुकानों के बीच में सर्किल के आकार की जगह खाली छोड़ी जाएगी। यहां लोडिंग-अनलोडिंग का काम होगा।
हरिद्वार बाईपास से कनेक्ट होगी प्रस्तावित जमीन
एमडीडीए ने जिस जगह का चयन किया है, वह पटेल नगर बाजार चौकी के पीछे के इलाके में है। यह जगह हरिद्वार बाईपास से भी कनेक्ट है। इससे वाहनों के आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी। ट्रांसपोर्ट नगर भी यहां से नजदीक है। लिहाजा आढ़त व्यापारियों को सुविधा रहेगी।
एमडीडीए ने पटेल नगर क्षेत्र में जगह चयनित की है। यह आढ़तियों की आवश्यकता के हिसाब से ठीक है। इतनी जगह शहर में मिल पाना संभव नहीं है। जगह का स्थलीय निरीक्षण जल्द करूंगी और रिपोर्ट शासन को भेजकर प्रोजेक्ट की प्रगति को तेज किया जाएगा।
सोनिका, डीएम, देहरादून
एमडीडीए नई आढ़त मंडी बनाने को लेकर बेहद सकारात्मक भूमिका में है। व्यापारियों को भी प्रस्तावित जगह पसंद है। नक्शा बनवाया जा रहा है। नक्शा बनते ही आम सहमति के आधार पर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए