Wed. Nov 6th, 2024

धरातल पर नहीं उतर पाई योजनाएं तो डी श्रेणी में पहुंचा जल जीवन मिशन

भीमताल (नैनीताल)। फरवरी के अंत तक जल जीवन मिशन की योजनाओं के धरातल पर नहीं उतर पाने से बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट में जल जीवन मिशन डी श्रेणी और पीएमजीएसवाई भी प्रगति रिपोर्ट के बेहतर न होने पर सी श्रेणी में पहुंच गया है। इस स्थिति पर सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने जल जीवन मिशन और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही जल्द कार्यप्रणाली नहीं सुधारने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सीडीओ डॉ. तिवारी ने सोमवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन योजना में पेयजल निगम और जल संस्थान की ओर से जो काम किए जा रहे हैं उनका डी श्रेणी में रहना बेहद चिंता का विषय है। संबंधित विभाग योजनाओं को धरातल पर गंभीरता से नहीं उतार पा रहे हैं। सीडीओ ने पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से जनवरी में अपेक्षित कार्यों को फरवरी में भी नहीं किए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारी को भ्रामक सूचना देने पर फटकार लगाते हुए सही जानकारी देने को कहा।

सीडीओ ने अधिकारियों से 31 मार्च तक जिला योजना, राज्य सेक्टर और केंद्र पोषित सेक्टर में शत प्रतिशत धनराशि खर्च करने को कहा। साथ ही कहा कि जो विभाग धनराशि खर्च नहीं कर पा रहे हैं वे तत्काल सूचना दें ताकि उक्त धनराशि को अन्य विभागों को देकर विकास कार्य कराए जा सकें। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि जनपद में फरवरी के अंत तक बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट में 27 योजना ए श्रेणी, 4 योजना बी श्रेणी, 2 योजना सी श्रेणी और 1 विभाग डी श्रेणी में शामिल हैं। नेगी ने जल संस्थान विभाग की ओर से समय पर सूचना न देने पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी कमल मेहरा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *