भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा टनकपुर में किया गया MSME पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,स्थानीय उद्यमियों को एमएसएमई योजनाओं की दी महत्वपूर्ण जानकारी
टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर नगर के होटल राजश्री में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय हल्द्वानी व देहरादून द्वारा बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी l जिसमे तमाम व्यापारी और उद्यमी मौजूद रहे l
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमित मोहन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक राकेश कुमार चौधरी द्वारा उद्यमियों की Msme की तमाम योजनाओ और उद्योग विकास से सम्बंधित जानकारी दी गयी l जिसमे 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान रोहताश अग्रवाल, राजीव आर्य, संजय गर्ग, भगवत सरन, विनय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सागर अग्रवाल उर्फ़ चीनू, दीपक जैन, नरेश अग्रवाल, दीपक शारदा, क्रांतिमोहन सक्सेना, वैभव गर्ग, भुवन जोशी, प्रसून सरन, अंकित अग्रवाल, मोहित धामी, राकेश अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे l