वेंडर जोन के लिए शहर में पांच जगह चयनित
नैनीताल। नगर पालिका सभागार में सोमवार को वेंडर जोन कमेटी की बैठक हंगामेदार रही। बैठक में तय किया गया कि पंत पार्क और माल रोड के आसपास अतिक्रमण कर लगाए जाने वाले फड़ों को वेंडर जोन में विस्थापित किया जाएगा। पालिका ने वेंडर जोन के लिए पांच जगहों का चयन किया है। बैठक के दौरान मौजूद फड़ कारोबारियों ने विस्थापन का विरोध किया, वहीं व्यापार मंडल पदाधिकारी फड़ों के विस्थापन के समर्थन में नजर आए।
पालिका सभागार में हुई वेंडर जोन कमेटी की बैठक में फड़ कारोबारियों का पंजीकरण, फूड वैनों के संचालन और वेंडर जोन निर्धारण समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। पंत पार्क और माल रोड से फड़ों को हटाए जाने का फड़ कारोबारियों ने विरोध किया। तभी व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने फड़ों को हटाने का समर्थन किया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच खासा हंगामा हुआ।
पालिका के अधिकारियों का कहना था कि हाईकोर्ट के निर्देश हैं कि पंत पार्क और माल रोड में फड़ नहीं लगेंगे। बताया गया कि वेंडर जोन के लिए बारापत्थर, किलबरी चौराहा, घोड़ा स्टैंड समेत स्नो व्यू में दो जगहों का चयन किया गया है। इन जगहों को वेंडर जोन के रूप में विकसित करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। वेंडर जोन विकसित होने के बाद फड़ों को वहां शिफ्ट कराया जाएगा।
फड़ कारोबारियों के पंजीकरण के मुद्दे पर ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि पालिका को चार सौ लोगों के आवेदन मिले हैं। अगले दो दिन में पंजीकरण कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही फूड वैन संचालन की नियमावली भी तैयार की जाएगी। बैठक में ईओ पूजा चंद्रा, शिवराज नेगी, सुनील खोलिया, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारूति नंदन साह, दीवान सिंह, जसप्रीत कौर, नफीस अहमद, जितेंद्र राणा, संजय कुमार आदि मौजूद रहे