Fri. Nov 22nd, 2024

एक गलत जवाब से लगा डम्ब गर्ल का ठप्पा आलिया पर बने सबसे ज्यादा जोक्स, लेकिन आज सबसे सफल एक्ट्रेस; एक फिल्म की फीस 15-20 करोड़

शो- कॉफी विद करण, साल 2013 और गेस्ट थे आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा। करण ने आलिया से सवाल पूछा- भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? आलिया ने तपाक से जवाब दिया – पृथ्वीराज चौहान। बस ये जवाब आया और सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया। आलिया को लेकर जोक बनने लगे। वो एकमात्र एक्ट्रेस हैं जिन पर हजारों जोक बने और उन पर डम्ब (बेवकूफ) का टैग लगा दिया गया।

इतनी ट्रोलिंग के बाद कोई भी नर्वस हो सकता था, लेकिन आलिया ने इसे ही अपना हथियार बना लिया। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, वो एक से बढ़कर एक फिल्में चुन रही थीं। 10 साल के करियर में आलिया ने कई सफल फिल्में दीं, वुमन सेंट्रिक फिल्मों की वो अब तक की सबसे सफल एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी, डार्लिंग्स और हाईवे जैसी फिल्में दर्ज हैं।

आलिया ने अपने फैसलों से सबको चौंकाया। जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए ऑडिशन चल रहा था तो वो स्कूल यूनिफॉर्म में ही ऑडिशन देने पहुंच गईं। करियर के पीक पर रणबीर कपूर से शादी की, 29 की उम्र में मां बन गईं। पहली फिल्म के लिए आलिया को 15 लाख रुपए फीस मिली थी, आज वो 15 से 20 करोड़ एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं।

बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं आलिया

आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ। ये महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की छोटी बेटी थीं। महेश पहले से नामी फिल्ममेकर थे और मां सोनी अपने जमाने की बड़ी एक्ट्रेस। सौतेली बहन पूजा भट्ट भी 90s की हिट एक्ट्रेस रही थीं।

घर में फिल्मी माहौल का असर आलिया पर गहरा था, जिससे वो खुद भी बचपन से हीरोइन बनने के सपने देखने लगीं। हीरोइन बनने का फैसला आलिया ने किंडरगार्डन स्कूल में एक प्ले की प्रैक्टिस करते हुए लिया। टीवी शो जीना इसी का नाम है के 32वें एपिसोड में 8-9 साल की आलिया पिता महेश भट्ट को सपोर्ट करने पहुंची थीं। यहां उन्होंने माइक पर कहा था वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। इरादों की पक्की आलिया की बात सही साबित हुई और वो आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं।

महेश भट्ट और सोनी राजदान का रिश्ता एक समय ठीक नहीं चल रहा था, ऐसे में सोनी ने अकेले ही बेटियों की परवरिश की। महेश सोनी या उनकी बेटियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वो बचपन में अपने पिता को याद करती थीं, क्योंकि वो उनके साथ नहीं थे। सालों तक अलग रहने के बाद जब आलिया फिल्मों में आईं तो उनके पिता से रिश्ते सुधरने लगे।

5 साल की उम्र में मिली पहली फिल्म

आलिया भट्ट ने महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस में बनी 1999 की फिल्म संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। फिल्म में आलिया ने प्रीति जिंटा के बचपन का चंद सेकेंड का रोल किया। आलिया सेट पर सिर्फ इसलिए जाती थीं, जिससे उन्हें अच्छा खाना मिल सके।

9 साल की उम्र में भंसाली की फिल्म से हुईं रिजेक्ट

आलिया ने 9 साल की उम्र में संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक (2005) के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। बाद में ये रोल आएशा कपूर को मिला था। फिल्म के लिए आएशा को 7 अवॉर्ड मिले थे।

12 साल की उम्र में करने वाली थीं रणबीर के साथ डेब्यू

ब्लैक फिल्म से रिजेक्ट करने के बाद संजय लीला भंसाली ने 12 साल की आलिया भट्ट को फिल्म बालिका वधु के लिए कास्ट किया। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर को कास्ट किया गया था। कुछ महीनों में ही ये फिल्म बंद हो गई।

12वीं पूरी किए बिना ही छोड़ दी पढ़ाई

आलिया भट्ट हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने 12वीं में ही पढ़ाई छोड़ दी और फिल्मों में काम करने की कोशिश में लग गईं।

लेट नाइट पार्टी की तो पड़ी थी पापा से डांट

टीनएज में आलिया भट्ट खूब पार्टियां किया करती थीं। एक बार 16-17 साल की उम्र में आलिया एक झूठ बोलकर लेट नाइट पार्टी से घर आई थीं। जैसे ही महेश भट्ट को पता चला तो उन्होंने आलिया को खूब डांटा। कहा कि फिल्मों में काम करना बहुत सीरियस काम है, ऐसे रवैये को नहीं छोड़ा तो कुछ नहीं कर सकोगी।

500 लड़कियों के बीच स्कूल ड्रेस पहनकर ऑडिशन देने पहुंची थीं आलिया

आलिया भट्ट को भले ही नेपोटिज्म के नाम पर ट्रोल किया जाता है, लेकिन उन्हें पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ऑडिशन के जरिए ही मिली थी। आलिया उस समय 19 साल की थीं और उनके एग्जाम चल रहे थे। जैसे ही उन्हें इस फिल्म के ऑडिशन की खबर मिली तो वो स्कूल से सीधे करण जौहर के ऑफिस पहुंच गईं। वहां पहले ही 500 लड़कियों के ऑडिशन हो चुके थे। आलिया ने स्कूल ड्रेस में ही फिल्म का ऑडिशन दिया। ऑडिशन में मॉडर्न यंग आलिया को बहारा-बहारा गाने पर डांस करते देख करण इम्प्रेस हो गए।

एक्टिंग से तो करण खुश थे, लेकिन उस समय आलिया का वजन 68 किलो था और शरीर मोटा। करण ने उन्हें कहा कि अगर वो 16 किलो वजन घटा लेती हैं तो उन्हें फिल्म में लिया जाएगा। आलिया ने 3 महीने में ही ये कर दिखाया था, जिसके बाद उन्हें फिल्म मिली थी।

आलिया हीरोइन बनीं तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को थी आपत्ति

वजन घटाने के बाद आलिया फिर स्कूल ड्रेस में करण जौहर के ऑफिस पहुंची थीं, जहां फिल्म से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि स्कूल ड्रेस में आई लड़की उनकी फिल्म की हीरोइन है तो वो शॉक्ड रह गए। उन्होंने करण के पास जाकर कहा- क्या आप श्योर हैं कि इसे हीरोइन बनाना है। तब उन्हें पता चला कि आलिया महेश भट्ट की बेटी हैं।

पहली फिल्म के लिए मिली 15 लाख रुपए फीस, मां को सौंपी

आलिया भट्ट को धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए 15 लाख रुपए फीस मिली थी। ये रकम उन्होंने अपनी मां सोनी राजदान को दी थी, इसके बाद से सोनी ही उनका फाइनेंस देखती हैं।

आलिया भट्ट एक बार सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने उनके घर गई थीं। आलिया ने बॉडीगार्ड को घर के बाहर ही रुकने को कहा था, लेकिन जब वो निकलीं तो वो वहां नहीं था। आलिया ने कई बार कॉल किया तो जवाब नहीं मिला। ऐसे ही रात के 3 बज गए। जब बॉडीगार्ड आया तो आलिया घर के लिए निकलीं, लेकिन जैसे ही बॉडीगार्ड ने बात की तो आलिया समझ गईं कि वो नशे में है। डर से आलिया ने रास्ते भर कुछ नहीं कहा, लेकिन घर पहुंचते ही मां सोनी को शिकायत की। गुस्से में सोनी ने उस गार्ड को तुरंत नौकरी से निकाल दिया।

फिल्मों में आते ही छोड़ा मां-बाप का घर

करियर के स्टेबल होते ही आलिया भट्ट ने अपने पेरेंट्स का घर छोड़ दिया और बहन शाहीन भट्ट के साथ घर खरीदकर रहने लगीं। उन्होंने ये फैसला प्राइवेसी के लिए लिया था।

कॉफी विद करण में गलत जवाब देने से लगा डम्ब गर्ल का ठप्पा

2013 में आलिया भट्ट कॉफी विद करण के चौथे सीजन में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहुंची थीं। यहां रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने पूछा था भारत के प्रेसिडेंट कौन हैं। आलिया ने चिल्लाते हुए जवाब में पृथ्वीराज चौहान का नाम लिया, जबकि उस समय प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी थे। साथ बैठे सिद्धार्थ शॉक्ड रह गए, वहीं करण का हंसी से बुरा हाल था। सही जवाब पता चलने के बाद भी आलिया ने अजीब तर्क देते हुए कहा था, दोनों के नाम ‘P’ से शुरू होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *