कॉर्बेट नेशनल पार्क से राजाजी भेजे जाएंगे तीन बाघ
रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट नेशनल पार्क से अब तीन और बाघों को राजाजी पार्क भेजने की कार्यवाही शुरू हो गई है। कॉर्बेट पार्क प्रशासन बाघों का चिह्नीकरण कर रहा है। इसस पहले भी बाघ-बाघिन राजाजी भेजे गए थे।
राजाजी पार्क के मोतीचूर-धौलखंड क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए कॉर्बेट लैंडस्केप से बाघ शिफ्ट करने की योजना बनी थी। इसमें पांच बाघों को राजाजी पार्क भेजा जाना था। इसी क्रम में 23 दिसंबर 2020 को कॉर्बेट के बिजरानी रेंज से एक बाघिन और 6 जनवरी 2021 को झिरना रेंज से एक बाघ को शिफ्ट किया गया था। इसके बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने अभियान को रोक दिया था। अब दूसरे फेज में तीन बाघों को भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए बाघों का चिह्नीकरण किया जा रहा है। कॉर्बेट पार्क निदेशक डाॅ. धीरज पांडेय ने बताया कि राजाजी में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए बाघों को भेजा जाएगा।