छावनी परिषद चुनाव के लिए 25 को होंगे नामांकन
अल्मोड़ा। छावनी परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 25 मार्च को नामांकन होंगे। 30 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव के चलते संभावित प्रत्याशी भी समर्थकों संग रणनीति बनाने में जुट गए हैं। 25 मार्च को नामांकन के बाद चुनावी रंगत बढ़ेगी। छावनी परिषद में कुल दो वार्ड है। वार्ड एक में 176 और वार्ड दो में 207 मतदाता है। चुनाव के लिए 25 मार्च को नामांकन होगा। इसके बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच, नाम वापसी, चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। 30 अप्रैल को मतदान और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि चुनाव होने तक अल्मोड़ा छावनी में चुनाव आचार संहिता प्रभावी रहेगी। संवाद