अफसरों को निरीक्षण में मिले जर्जर पोल और सड़क पर निर्माण सामग्री
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाले जी-20 समिट के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कुमाऊं कमिश्नर, आईजी, डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गड़प्पू से रामनगर तक सड़क मार्ग का टेंपो ट्रैवलर में सवारी कर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के साथ जी-20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के पंतनगर से रामनगर तक के रूट गड़प्पू से रामनगर तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने लोनिवि अधिकारियों को सड़कों के किनारे सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। गड़प्पू से रामनगर तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने को कहा। निरीक्षण के दौरान जर्जर और लटके दिखे बिजली पोल शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में पाया कि कई जगह प्राइवेट प्रॉपर्टी में निर्माण सामग्री छोड़ी गई है उसे भी हटाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डाॅ. भागीरथी जोशी, एडीएम अशोक जोशी, एसपी सिटी हरबंस सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसडीएम गौरव चटवाल, रेखा कोहली, सीईओ केएस रावत, एसई जल संस्थान विशाल सक्सेना, आरटीओ संदीप सैनी, नंदकिशोर के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लोगों से शहर को एकरूप देने की अपील
रामनगर (नैनीताल)। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि जी-20 समिट के आयोजन के लिए शहर के लोगों से पूरे शहर को एकरूप देने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि जी- 20 समिट में लगभग 76 विदेशी और 36 स्वदेशी मेहमान पहुंचेंगे। इन्हें पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर तक सड़क मार्ग से लाया जाएगा