Sun. Nov 24th, 2024

निजी वाहनों पर नाम पट्टिका लगाकर चलने वालों से वसूले 9.41 लाख रुपये

यातायात पुलिस ने 15 दिन के अभियान में निजी वाहनों पर नाम पट्टिका लगाकर चलने वालों से 9.41 लाख रुपये वसूले हैं। नाम पट्टिका लगाकर भौकाल दिखाने वाले सबसे ज्यादा लोग नैनीताल में मिले। जबकि, दूसरे नंबर पर राजधानी देहरादून आया। इन जिलों में क्रमश: 458 और 401 लोगों के चालान काटे गए। जबकि, चंपावत में केवल एक ही व्यक्ति ऐसा मिला जिसने अपने वाहन पर नाम पट्टिका लगाई हुई थी।

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि निजी वाहनों पर किसी भी पद नाम, विभाग में कार्यरत होने संबंधी पट्टिका लगाना अवैध है। इस तरह की पट्टिकाएं लगाकर लोग अक्सर सड़कों पर रौब गालिब करते हैं। विभिन्न आपराधिक मामलों में भी इस तरह के लोगों की संलिप्तता सामने आई है। ऐसे में प्रदेशभर में 15 दिन का अभियान चलाया गया था। इसमें कुल 9.41 लाख रुपये 1969 लोगों से वसूले गए हैं।

यह रही 15 दिन की कार्रवाई

उत्तरकाशी-19- 9500

टिहरी गढ़वाल-98-49000

चमोली-27-13500

रुद्रप्रयाग-137-68500

पौड़ी गढ़वाल-172-85000

देहरादून 401-186000

हरिद्वार-199-92000

नैनीताल-458-211300

ऊधमसिंहनगर-366-180500

अल्मोड़ा-46-23000

पिथौरागढ़-43-21500

चंपावत-1-500

बागेश्वर-2-1000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *