पीलीभीत-काशीपुर सीधी बस सेवा शुरू
काशीपुर। पीलीभीत डिपो की एक बस काशीपुर पहुंचने लगी है। पीलीभीत जाने वाले यात्रियों को अब काशीपुर से सीधे पीलीभीत के लिए रोडवेज बस की सेवा मिल सकेगी।
अभी तक पीलीभीत मार्ग पर जाने लिए यात्रियों को दिक्कत होती थी। यात्री लंबे समय से पीलीभीत के लिए बस सेवा की मांग करते आ रहे थे। यूपी रोडवेज ने पहल करते हुए पीलीभीत डिपो की बस को काशीपुर मार्ग पर चलाने की अनुमति दे दी है।
मंगलवार दोपहर सवा दो बजे पीलीभीत डिपो की बस काशीपुर रोडवेज डिपो पहुंची। इससे पीलीभीत जाने वाले यात्रियों में खुशी देखी गई। यात्रियों ने कहा कि काशीपुर-पीलीभीत के लिए सीधी बस सेवा मिलने से यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए आसानी होगी। इससे पूर्व बस बदलकर इस मार्ग पर यात्रा करनी पड़ती थी। जिससे उन्हें सामान व बच्चों के साथ काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। यात्रा खर्च भी बढ़ता है। सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने बताया कि दो दिन से पीलीभीत डिपो की बस काशीपुर पहुंच रही है। बस अभी ट्रायल पर चल रही है। मुख्यालय से अनुमति मिलने पर स्थायी समय दिया जाएगा। अभी तक बस दोपहर सवा दो बजे काशीपुर पहुंच रही है और पौने तीन बजे यात्रियों को बैठाकर रवाना हो रही है। अभी यात्री भी कम है।