सीकर में बारिश के साथ गिरे ओले:तापमान में मामूली गिरावट , 16 और 17 मार्च को आंधी की संभावना
सीकर बादलों की आवाजाही के बीच और मंगलवार शाम जिले के कुछ स्थानों पर हुई बारिश के बाद आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जिले भर में आज मौसम शुष्क रहेगा। इसके कल से एक बार फिर जिले में बारिश का दौर शुरू होगा। जो 18 मार्च तक सक्रिय रहेगा।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया था। तापमान में यह गिरावट मंगलवार शाम को सीकर के खंडेला सहित आसपास के इलाके में हुई बारिश और ओले गिरने के कारण दर्ज की गई है।
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो 16 और 17 मार्च को जयपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने 16 और 17 मार्च के लिए सीकर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जब मौसम केंद्र के मुताबिक सीकर में 16 मार्च को बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 17 मार्च को बारिश और तेज हवाएं या धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। 18 मार्च को भी जिले के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम में बदलाव होगा