DRM ने किया रामगंज मंडी जंक्शन का दौरा:वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग; DRM को दिया ज्ञापन
कोटा रेलवे मंडल के प्रबंधक डीआरएम मनीष तिवारी बुधवार को कोटा-नागदा रेलखंड के दौरे पर है। इस बीच वो रामगंज मंडी जंक्शन पर ठहरे, जहां जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया और जल्द ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक संस्थान से जुड़े लोगो ने डीआरएम का स्वागत कर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव करने और वंदे भारत ट्रेन को जंक्शन पर ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कोटा से नागदा रेल खंड में विशेष ट्रेन से डीआरएम तिवारी के दौरे को लेकर स्टेशन परिसर में खासी व्यवस्थाएं देखने को मिली। डीआरएम सुबह 11 बजे रामगंज मंडी जंक्शन पहुंचे। जिनका स्टेशन अधीक्षक जेपी मीना ने रेलवे परिवार की स्वागत किया। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर फूट ब्रिज और लिफ्ट निर्माण कार्य का अधिकारी ने निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारी ने कार्य की रिपोर्ट भी जांची और जिम्मेदारों से कार्य पूर्ण होने तक की जानकारी भी ली। जिस पर डीआरएम ने जल्द ही कार्य पूरा कर आमजन को सुविधा देने के निर्देश दिए। स्टेशन पर डीआरएम और रेलवे अधिकारी 20 मिनट तक निरीक्षण पर रहे। जिसके बाद डीआरएम को स्टेशन की व्यवस्थाएं और ट्रेनों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपे गए।
इन ट्रेनों की ठहराव की मांग
रामगंज मंडी जंक्शन पर निरीक्षण करने पहुंचे कोटा रेलवे मंडल प्रबंधक मनीष तिवारी को जल सेवा दल के अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रृंगी और सचिव नटवर लाल जोशी ने स्वागत किया। जिसके बाद डीआरएम से कोटा से नागदा ट्रेन को उज्जैन तक चलाने, जिन ट्रेनों का ठहराव भवानी मंडी होता है, लेकिन रामगंज मंडी नहीं होता, ऐसी ट्रेनों का रामगंज मंडी में ठहराव करवाने, जयपुर से रतलाम चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का भी स्टेशन पर ठहराव करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
डीआरएम ने सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को जल्द समाधान करवाने को लेकर आश्वासन भी दिया है