अंतरराष्ट्रीय मानकों का बनेगा स्वीमिंग पूल
रुद्रपुर। शहर के तैराकों के लिए खुशखबरी है। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्वीमिंग पूल का निर्माण हो सकता है। खेल विभाग ने शासन को 11 करोड़ 45 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है। स्वीमिंग पूल बनने के बाद तैराकों को निजी पूल में नहीं जाना पड़ेगा।
जिले के काशीपुर स्टेडियम में तैराकों के लिए तरणताल बनाया गया है। आसपास के लोग ही पूल में तैराकी करने जाते हैं। जिले में दूसरा अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्वीमिंग पूल मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रस्तावित किया गया है। रुद्रपुर में स्वीमिंग पूल नहीं होने से लोग वाटर पार्क और लालपुर स्थित एक निजी स्वीमिग पूल में गर्मियों में तैराकी करने जाते हैं। कुछ घंटों की तैराकी के ही लोगों को 50 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। तैराकों की लंबे समय से मांग है कि रुद्रपुर स्टेडियम में भी एक क्वीमिंग पूल बनना चाहिए। इसे देखते हुए खेल विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसमें तैराकी प्रतियोगिता कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक बड़ा और प्रशिक्षण के लिए छोटा स्वीमिंग पूल बनाया जाएगा। तैराकों के लिए एक चेंजिंग रूम भी बनेगा। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले स्टेडिम में स्वीमिंग पूल बन सकता है।
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बहुउद्देशीय हॉल का चल रहा निर्माण
रुद्रपुर। वर्ष 2024 में राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल को देखते हुए मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत वाॅलीबाल, तलवारबाजी और हैंडबाल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। हॉल इतना बड़ा बनाया जाएगा कि इसमें मिनी फुटबाल (फुटसल) प्रतियोगिता का भी आयोजन हो सकेगा। संवाद
खेल विभाग के कुमाऊं में सिर्फ दो स्वीमिंग पूल
रुद्रपुर। खेल विभाग की ओर से हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण किया गया है। इसमें भी तैराकी को बढ़ावा देने के लिए स्वीमिंग प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। कई लोग स्वीमिंग का प्रशिक्षण लेते हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में काशीपुर स्टेडियम में वर्ष 1994 में तरणताल की स्थापना की गई। काशीपुर और आसपास के लोग यहां स्वीमिंग का प्रशिक्षण लेने पहुंचते हैं।
खेल विभाग की ओर से स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्वीमिंग पूल बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलेगी तो पूल के निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। उसके बाद रुद्रपुर में स्वीमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा। -निर्मला पंत, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी