Wed. Nov 6th, 2024

अल्मोड़ा में 18,287 और बागेश्वर में 8327 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

अल्मोड़ा/बागेश्वर। आज से शुरू होने वाली उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए रोल नंबरवार पर्चियां चस्पा कर दी गई हैं। अल्मोड़ा जिले में इस बार 118 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 18,287 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे। हाईस्कूल में 8744 और इंटर में 9543 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

अल्मोड़ा में इस बार हाईस्कूल संस्थागत में 4300 छात्र व 4349 छात्राएं, व्यक्तिगत में 62 छात्र व 33 छात्राएं पंजीकृत हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट संस्थागत में 4547 छात्र व 4736 छात्राएं, व्यक्तिगत में 144 छात्र व 116 छात्राएं शामिल हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि जीआईसी महाकालेश्वर में सबसे कम 69 और जीआईसी बग्वालीपोखर में जिले में सबसे अधिक परीक्षार्थी 435 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। साथ ही बताया कि जिले में 22 परीक्षा केंद्र संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखे गए हैं। इस बार जिले में कोई भी केंद्र अति संवेदनशील नहीं है। संवेदनशील केंद्रों पर परीक्षा के दौरान पैनी नजर रखी जाएगी।

इसी तरह बागेश्वर में 8327 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के लिए जिले के सभी 51 केंद्रों में तैयारी पूरी कर ली गई है। 51 में से 11 केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लगा दी गई है। जिले में हाईस्कूल संस्थागत में 1984 छात्र व 1986 छात्राएं, व्यक्तिगत में 14 छात्र, 22 छात्राएं कुल 4006 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह इंटर संस्थागत में 2065 छात्र व 2144 छात्राएं, व्यक्तिगत में 66 छात्र व 46 छात्राएं कुल 4321 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए सीटें लगा दी गईं हैं। सभी 51 केंद्रों में केंद्र व्यवस्थापकों ने कार्मिकों की बैठक लेकर परीक्षाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम अनुराधा पाल का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और नकल विहीन संपन्न कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को चार जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। सीईओ गजेंद्र सिंह सौन ने बताया कि परीक्षाओं के लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है।

तनाव से मुक्त होकर दें परीक्षा
अल्मोड़ा। जीआईसी खूंट के पूर्व प्रधानाचार्य और रसायन विज्ञान प्रवक्ता पारसनाथ सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा से पूर्व पढ़े हुए कोर्स की पुनरावृत्ति कर लें। सवालों के जवाब उनके प्रश्न नंबर खंड सहित लिखें। लेखनी पर विशेष ध्यान दें। परीक्षा में किसी भी प्रकार का तनाव न रखें। परीक्षा कक्ष में जाते ही एक बार पढ़े हुए कोर्स का स्मरण कर लें। पूछे गए सवालों को अच्छे से समझने के बाद ही उत्तर लिखें।
परीक्षा के लिए हमारी तैयारी है पूरी
शुक्रवार को हिंदी का पेपर है। पढ़े हुए कोर्स का रिविजन कर रहा हूं। परीक्षा की अच्छी तैयारी की है। उम्मीद है कि अच्छी शुरूआत होगी। – विशेष बोरा, कक्षा 10 अल्मोड़ा।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। पढ़े हुए कोर्स का रिविजन कर रही हूं। हिंदी प्रश्न पत्र समेत अन्य विषयों की तैयारी अच्छी हुई है। – कनिका, कक्षा 10 अल्मोड़ा।
बृहस्पतिवार को पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। उम्मीद है कि परीक्षा अच्छी जाएगी। – जया, कक्षा 12 अल्मोड़ा।
टाइम टेबल से पढ़ाई कर रही हूं। कठिन विषयों को थोड़ा ज्यादा समय दे रही हूं। आशा है कि शुरूआत अच्छी होगी। – निशा रौतेला, कक्षा 12 अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *