Sun. Apr 27th, 2025

भंडारीबाग आरओबी पर जल्द भर सकेंगे फर्राटा, पिलर का काम पूरा

दून में प्रिंस चौक से पटेलनगर तक लगने वाले जाम से दूनवासियों को साल के अंत तक राहत मिल जाएगी। रेसकोर्स से भंडारीबाग तक बन रहे टू लेन रेलवे ओवरब्रिज का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। आरओबी के दोनों तरफ पिलर का काम पूरा हो चुका है।

एक स्पैन पर स्लैब भी पड़ चुके हैं। हालांकि, आरओबी का काम जून तक पूरा किया जाना था, लेकिन यूटिलिटी शिफ्टिंग में समय लगने के कारण अब साल के अंत तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सहारनपुर रोड पर प्रिंस चौक से लेकर पटेलनगर तक सुबह से शाम तक जाम की स्थिति रहती है। यहां रेलवे स्टेशन के साथ ही आढ़त बाजार और मसूरी बस अड्डा होने के कारण यातायात का दबाव काफी ज्यादा रहता है।

घंटाघर से आईएसबीटी का प्रमुख मार्ग भी यही है। मार्ग पर दबाव कम करने के लिए रेसकोर्स से भंडारीबाग तक आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इससे हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक, सहारनपुर रोड का ट्रैफिक सीधे भंडारीबाग पहुंच जाएगा।
—-
प्रोजेक्ट पर एक नजर
लागत – 43.15 करोड़
नाम – भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज
लंबाई – 578 मीटर
चौड़ाई – 8.4 मीटर
शिफ्टिंग की लागत – 4.53 करोड़ (बिजली के खंभे, सिंचाई नहर, कूड़ेदान आदि)
कार्य शुरू – मार्च 2021
डेट ऑफ कंप्लीशन – जून 2023, प्रस्तावित दिसंबर 2023
रेसकोर्स की तरफ 7 पिलर, भंडारी बाग की और 4 पिलर
निर्माण कंपनी – ईपीआईएल
——-
बिजली के खंभे शिफ्ट करने में देरी से आठ महीने बाद शुरू हुआ काम
आरओबी का काम बिजली के खंभों की शिफ्टिंग देरी से होने के कारण करीब आठ माह बाद शुरू हुआ। सड़क किनारे पेड़ों का कटान, सिंचाई विभाग की चार नहर, सीवर लाइन, पानी की लाइन शिफ्टिंग में काफी समय लग गया था। मार्च 2021 में टेंडर होने के बाद जून और कुछ जमीन अक्तूबर 2022 में उपलब्ध कराई गई। इससे निर्माण समय सीमा के भीतर पूरा करना चुनौती बना हुआ है।

आरओबी का काम तेजी से किया जा रहा है। सभी 11 पिलर खड़े कर दिए गए हैं। स्लैब का काम चल रहा है। दिसंबर तक आरओबी को यातायात के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
– अजीत कुमार, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, ईपीआईएल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *