स्वास्थ्य विभाग को कोवैक्सीन की तीन हजार डोज मिली
अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग ने अल्मोड़ा में कोरोना की तीसरी डोज के लिए साढ़े सात लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। इसके सापेक्ष टीके के अभाव में अभी ढाई लाख लोगों का टीकाकरण नहीं हो सका है। वर्तमान में विभाग के पास सिर्फ तीन हजार डोज ही उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को बूस्टर डोज के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 से 17 साल तक के सभी 60 हजार बच्चों को पहली दूसरी और तीसरी डोज लग चुकी है। 30 हजार फ्रंट लाइन कर्मचारियों को भी तीनों टीके लग चुके है। 18 से 60 साल और अधिक आयु वर्ग के ढाई लाख लोगों तीसरी डोज लगानी है। स्वास्थ्य विभाग के पास मांग के बाद वर्तमान में तीन हजार कोवैक्सीन टीके आ चुकी हैं लेकिन बहुत कम लोग ही वैक्सीन लगाने अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। वहीं कोविशील्ड का टीका खत्म हो चुका है जिसके लिए लगातार मांग की जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन के खराब होने से पहले ही शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया गया जिससे कोई भी वैक्सीन खराब नहीं हुई। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग को तीन हजार कोवैक्सीन टीके मिल चुके हैं। बचे हुए लोग अस्पतालों में जाकर बूस्टर डोज लगावा लें। – डॉ. आरसी पंत, सीएमओ अल्मोड़ा