Sat. Nov 16th, 2024

ऊना के हरोली में होगा एथलीट का ट्रायल:राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए साइकिलिस्टों का किया जाएगा चयन, पंचकूला में 28 से चैंपियनशिप

कुल्लू हरियाणा के पंचकूला में होने वाली राष्ट्र स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश से एथलीट चयन के लिए ट्रायल होगा। यह ट्रायल ऊना जिला के हरोली में होगा। हिमाचल प्रदेश साइकिलिंग संघ के प्रदेश महासचिव रोहित ने बताया कि हरोली में यह ट्रायल 19 और 20 मार्च को होगा। यहां से चयनित होने वाले साइकिलिस्ट राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

रोहित ने प्रदेश भर के साइकिलिस्ट से आग्रह किया है कि वह इस ट्रायल में भाग लें, ताकि उन्हें राष्ट्र स्तर की साइकिलिस्ट प्रतियोगिता (साइकिल दौड़) में भाग लेने का मौका मिले।

इन वर्गों का होगा ट्रायल
प्रदेश महासचिव रोहित ने बताया कि राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऊना के हरोली में होने वाले ट्रायल में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 पुरुष व महिला वर्ग के साइकिलिस्ट भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में भाग लेने के लिए साइकिलिस्टों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे रहेगा।

28 को पंचकूला में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
प्रदेश महासचिव रोहित ने बताया कि राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता पंचकूला में 28 मार्च को होगी। लिहाजा, इसी को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश के साइकिलिस्टों की भी इस प्रतिस्पर्धा में भागीदारी सुनिश्चित हो, इसको लेकर यह ट्रायल लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश के साइकिलिस्टों के पास अच्छा मौका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *