Sat. Nov 16th, 2024

खनेरी अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर जल्द शुरू होगा:5 साल से अधर में लटका काम, PWD मंत्री के निर्देशों के बाद विभाग ने अब जारी किया टेंडर

राजधानी शिमला के रामपुर में महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर ख़नेरी के ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य एक बार फिर जल्द शुरू होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर आवंटित कर दिया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग का प्रतिनिधिमंडल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भी उनके रामपुर प्रवास के दौरान मिला था।

9 करोड़ बजट जारी किया गया था
मंत्री ने भी मामले की गम्भीरता को देखते हुए PWD विभाग को निर्देश दिए थे कि जल्द ही ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करें। यह काम बीते 5 सालों से अधर में लटका हुआ था, जबकि इसे पूरा करवाने के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पौने 9 करोड़ के करीब राशि भी जमा करवा दी गई थी, बावजूद इसके काम शुरू नहीं हो पा रहा था।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने लोगों की सुविधा के ट्रॉमा सेंटर की आधारशिला रखी थी, लेकिन सरकार बदलते ही इसका काम बजट होने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया। भाजपा सरकार 5 साल में भी निर्माण कार्य पूरा नहीं करवा पाई। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इसके टेंडर की प्रक्रिया हो गई है।

4 जिलों के लोग इलाज कराने आते
बता दें कि खनेरी अस्पताल में 4 जिलों शिमला, किनौर, सिरमौर और सोलन के लोग उपचार करवाने आते हैं और आसपास के क्षेत्र में किसी तरह की दुर्घटना होने पर भी घायलों को खनेरी पहुंचाया जाता है। इसे ही ध्यान में रख कर पूर्व सरकार ने खनेरी के लिए ट्रामा सेंटर की घोषणा की थी, लेकिन ट्रॉमा सेंटर अब तक नहीं बना।

लोक निर्माण विभाग रामपुर के SDO चन्द्र कश्मीरी ने बताया कि ट्रॉर्मा सेंटर के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए टेंडर आवंटित कर दिया गया है। कुछ ही दिनों में ठेकेदार द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया सितंबर अक्तूबर तक काम पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *