Wed. Nov 6th, 2024

सिंगापुर, कंबोडिया और मलयेशिया का भ्रमण करेंगे कैडेट कैप्टन अरिन राणा

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के फाइव यूके नेवल विंग के कैडेट कैप्टन अरिन राणा का चयन एनसीसी के विदेश यात्रा कार्यक्रम ओवरसीज डिपलॉयमेंट के लिए हुआ है। कैडेट कैप्टन राणा 22 से 25 मार्च तक सिंगापुर, कंबोडिया और मलयेशिया का भ्रमण करेंगे।

ओवरसीज डिपलॉयमेंट 2023 के लिए पूरे देश से मात्र दस एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया है। इसमें डीएसबी परिसर के अरिन राणा भी शामिल हैं। डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि चयनित कैडेट्स भारतीय तटरक्षक पोत समुद्र पहरेदार में सिंगापुर, कंबोडिया और मलेशिया की यात्रा करेंगे। साह ने बताया कि ओवरसीज डिपलॉयमेंट 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत कैडेट को भारतीय तटरक्षक पोत समुद्र पहरेदार में नौ सैनिक जीवन के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कुलपति प्रो. एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, चंद्र विजय नेगी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट ने खुशी जताई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *