सुजानपुर में ब्लॉक डेवलपमेंट की बैठक:BDO ने मनरेगा विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
हिमाचल के हमीरपुर स्थित BDO ऑफिस सुजानपुर में हुई बैठक में BDO राजेश्वर भाटिया ने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए। BDO की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में सभी पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के जियो टैगिंग करने के लिए भी कहा। उन्होंने सभी मजदूर जो मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं, उनकी टाइमली पेमेंट करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आगामी मनरेगा सेल्फ में पौधरोपण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर डालने को कहा।
प्रति वार्ड 2 चेकडैम बनाने के निर्देश
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत हर घर में सोख्ता गड्ढा निर्माण सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। 15 वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रति वार्ड 2 चेकडैम बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्यों को पूरा करने की हिदायत भी विभागीय कर्मियों को दी गई।