Wed. Nov 6th, 2024

हल्द्वानी के विकास के लिए विस सदन की सीढ़ियों पर बैठे विधायक

हल्द्वानी। हल्द्वानी में आईएसबीटी, रिंग रोड, चिड़ियाघर, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने आदि मांगों को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने बृहस्पतिवार को गैरसैंण में विधानसभा सदन के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की सड़कों की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी थी।

विधायक सुमित ने कहा कि हल्द्वानी डॉ. इंदिरा हृदयेश के समय में विकास का परिचय माना जाता था। अब हल्द्वानी की सड़कें पूरी तरह से गड्ढा युक्त हो चुकी हैं। यहां सड़कों की इतनी बदहाली कभी नहीं हुई। विधायक ने कहा कि डॉ. इंदिरा के समय में आईएसबीटी, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, चिड़ियाघर के निर्माण पर काम शुरू किया गया था लेकिन अब ये सब वीरानगी में हैं। उन्होंने कहा कि रिंग रोड की घोषणा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी। अब रिंग रोड की बात को सदन में उठाने भी नहीं दिया जा रहा है। कहा कि बजट में हल्द्वानी के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए हल्द्वानी की जनता की आवाज को लेकर मैं यहां सदन की सीढ़ियों पर बैठा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन चलाना चाहती है और नेता प्रतिपक्ष की बात सुनी भी जानी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *