हिमाचल आएंगे माइक्रो एयरक्राफ्ट:NCC एयरविंग कैडेट्स को फ्लाइंग करने नहीं जाना पड़ेगा पटियाला, भुंतर में बन रहा लिंक टैक्सी ट्रैक
कुल्लू NCC एयर विंग के कैडेट्स को फ्लाइंग का प्रशिक्षण देने के लिए उपलब्ध करवाए गए 2 माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट 4 सालों से पटियाला में खडे़ हैं, लेकिन अब उनके हिमाचल आने की उम्मीद बढ़ गई है। माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट की फ्लाइंग करने के लिए कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर एयरपोर्ट में लिंक टैक्सी ट्रैक बनाने का कार्य चला है। जबकि पहले से बने हैंगर की मेंटेनेंस करने के लिए धन की कमी आडे़ आई है।
लिहाजा, हैंगर की मेंटेनेंस करने के लिए एनसीसी की ओर से प्रदेश सरकार से धन उपलब्ध करने की मांग की है। इस मामले को लेकर NCC के शिमला स्थित कमांडर रोहित दत्ता कुल्लू दौरे पर हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक के साथ-साथ DC कुल्लू आशुतोष गर्ग से मुलाकात की और हैंगर की मेंटेनेंस के लिए धन उपलब्ध करने की अपील की।
प्रदेश के 12 यूनिटों में एक हजार NCC एयर विंग कैडेट्स
NCC के शिमला कमांडर रोहित दत्ता ने बताया कि उनके पास प्रदेश में NCC के 12 यूनिट हैं। जिसमें 30 हजार NCC कैडेट हैं, लेकिन NCC एयर विंग कैडेट्स की बात करें तो प्रदेश में 1000 कैडेट्स हैं। जिन्हें इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
प्रदेश में नहीं हो रही है एयर फ्लाइंग
दत्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स को माइक्रो एयर क्राफ्ट का प्रशिक्षण देने के लिए फ्लाइंग नहीं हो पा रही है। जिस कारण प्रदेश के कैडेट्स को अपने खर्चे पर पटियाला जाना पड़ रहा है। अगर प्रदेश में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट की फ्लाइंग के लिए यहां सुविधा हो तो यहां के कैडेट्स को पटियाला नहीं जाना पडे़गा।
लिंक टैक्सी ट्रैक के काम ने पकड़ी रफ्तार
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भुंतर एयरपोर्ट में इसके लिए लिंक टैक्सी ट्रैक का निर्माण कार्य जोरों पर चलाया है। जिसके चलते तीन महीनों के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा होगा, लेकिन हैंगर की मेंटेनेंस न होने के चलते फ्लाइंग में दिक्कत आ सकती है। जिसके लिए DC कुल्लू के माध्यम से प्रदेश सरकार से धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
फ्लाइंग का यह फायदा
एनसीसी एयर विंग में माइक्रो एयरक्राफ्ट की फ्लाइंग का प्रशिक्षण पाने के बाद ही कैडेट्स को A, B और C सर्टिफिकेट मिलता है। जिसके तहत एंट्रेंस एग्जाम में A सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले को 10, B को 15 और C सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले को 20 प्रतिशत अंक की छूट मिलती है। लिहाजा एयर फोर्स में भविष्य बनाने वालों के लिए यह बहुत ही उत्तम होगा।
क्या बोले DC कुल्लू
उधर, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एनसीसी के अधिकारियों से मुलाकात के बाद कहा कि हैंगर की मेंटेनेंस को लेकर प्रदेश सरकार से बात चल रही है। उम्मीद है कि एक महीने के भीतर इसकी अनुमति मिलेगी और उसके तुरंत बाद इसके टेंडर लगाकर हैंगर की मेंटेनेंस की जाएगी। इसका यहां के बच्चों को फायदा मिलेगा