Fri. Nov 1st, 2024

हिमाचल हेड मास्टर एसोसिएशन की मांग:आगामी सत्र में स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर ही हो डिनोटिफाइड का फैसला

हमीरपुर हिमाचल हेड मास्टर ऑफिसर कैडर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रतन वर्मा व महासचिव केवल ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि स्कूलों को डिनोटिफाइड करने के मामले पर थोड़ा इंतजार किया जाए। आगामी सत्र में जो स्कूल निर्धारित मापदंड पूरे नहीं करेंगे। जहां स्टूडेंट्स की संख्या मापदंडों के आधार पर ठीक नहीं बैठेगी। उन्हीं स्कूलों को डिनोटिफाइड किया जाए।

उन्होंने कहा कि अनेक स्कूलों में स्टाफ पर्याप्त न होने के कारण भी स्टूडेंट्स ने इन स्कूलों में प्रवेश लेने से परहेज किया। इसीलिए संघ की यह मांग है कि डिनोटिफाइड करने के फैसले पर सरकार पुनर्विचार कर ले। जो निर्धारित मापदंड मुकम्मल नहीं कर रहे होंगे, उन पर ही डिनोटिफाइड की गाज गिराई जाए।

35 हेडमास्टरों की पदोन्नति शीघ्र हो
संघ के पदाधिकारियों में बिलासपुर जिला के प्रधान सुरेश ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामराज सेठी, महासचिव प्रवीण चंदेल, ऊना जिला के प्रधान नरेश शर्मा, महासचिव विवेक दत्ता, जिला कांगड़ा के प्रधान हरवंत सिंह, सोलन जिला के प्रधान देशराज शारदा, महासचिव संजीव शर्मा, चंबा जिला के प्रधान राजकुमार शर्मा, जिला कुल्लू के प्रधान राजेंद्र ठाकुर, जिला हमीरपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन जरियाल

महासचिव संजीव ठाकुर व कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा रतन ने यह भी मांग की कि स्कूली प्रिंसिपल्स की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी की जाए। ताकि उन 35 हेडमास्टरों को भी पदोन्नति का अवसर मिल सके, जो शिक्षा विभाग में 28 से अधिक वर्ष की सेवाएं देने के उपरांत इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *