लक्ष्य सेन हारे, पूर्व विश्व नंबर एक जोड़ी को हराकर त्रिशा-गायत्री अंतिम-16 में
भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पुरुष एकल के अंतिम-16 में हार के साथ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर हो गए। पिछले साल के उप विजेता सेन अपनी अच्छी लय में नहीं दिखे और 52 मिनट में सीधे गेमों में आंद्रेस एंटोनसेन से 13-21, 15-21 से हार गए।
अंतिम-16 में हार से सेन को रैंकिंग अंक में नुकसान होगा। विश्व के पूर्व नंबर छह खिलाड़ी सेन जर्मन ओपन में भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे। वहीं, चोट के बाद वापसी कर रहे सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी चीन की विश्व की 10वें नंबर की जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग से 21-10, 17-21, 19-21 से हार गई। इसी के साथ भारतीय जोड़ी को चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा।
इसके अलावा चोट से वापसी कर रहे सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी ने अपने जोड़ीदार चिराग शेट्टी के साथ जोड़ी बनाई, लेकिन उनका यह संघर्ष चीन के विश्व नंबर 10 लियांग वेई केंग और वांग चांग से 21-10, 17-21, 19-21 से हारकर समाप्त हो गया।
पूर्व विश्व नंबर एक जोड़ी को हराकर त्रिशा-गायत्री क्वार्टर फाइनल में
भारतीय खिलाड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 2022 में त्रिशा और गायत्री की जोड़ी सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। भारतीय जोड़ी महिला युगल में विश्व की नंबर एक जोड़ी रहीं जापान की युकी फुकुशिमा और सायका हिरोता को सीधे गेमों में परास्त कर दिया।
19 साल की त्रिशा और 20 वर्षीय गायत्री ने पूर्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ 50 मिनट में ही 21-14, 24-11 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय जोड़ी की यह उनके करियर की बड़ी जीतों में से एक है। फुकुशिमा और हिराेता विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भी रह चुकी हैं। त्रिशा और गाायत्री की एक महीने से कम समय में शीर्ष-10 की जोड़ियों के खिलाफ यह तीसरी जीत है।
छठे मैच प्वाइंट पर जीतीं भारतीय जोड़ी
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने नौ अंक की बढ़त हासिल की थी, लेकिन जापानी जोड़ी ने वापसी की। फुकुशिमा और हिरोता ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर भारतीय जोड़ी पर दबाव बनाया। हालांकि त्रिशा और गायत्री को बैडमिंटन कोर्ट के बाहर बैठे कोच मैथियास बोए ने शांत रहने की सलाह दी और भारतीय जोड़ी ने छठे मैच प्वाइंट पर जीत हासिल की।
इससे पहले त्रिशा और गायत्री ने विश्व की नंबर आठ जोड़ी जोंगकोल्फान और राविंदा को पहले दौर में 21-18, 21-14 से हराया था। भारतीय जोड़ी को ऑल इंग्लैंड में खेलना रास आता है। पिछले साल भी यह जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें चीन की झांग और झेन यू से हार मिली थी