सुजानपुर अस्पताल को अपग्रेड करने की तैयारी:50 नए बेड लगाए जाएंगे, नई बिल्डिंग बनाने के लिये पुराने क्वार्टर को गिराने का काम शुरू

सुजानपुर हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के सुजानपुर अस्पताल को 50 बेड की क्षमता से बढ़ाकर 100 बेड किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां अस्पताल के विस्तार का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए नया भवन बनाने के लिए अस्पताल के पुराने स्टाफ क्वार्टर को गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
CM सुक्खू ने राष्ट्र स्तरीय होली मेला के दौरान सुजानपुर अस्पताल को 100 बेड का किए जाने के साथ इसे अत्याधुनिक उपकरणों के साथ लैस किए जाने की भी घोषणा की थी। इसी घोषणा के तहत अब अस्पताल की लैब, OPD से सुसज्जित 100 बेड के नए भवन का निर्माण होगा।
नए भवन की ड्राइंग बनकर तैयार
बता दें कि सुजानपुर का सिविल अस्पताल साथ लगते कई विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र बिंदु है। यहां हमीरपुर जिला के अलावा कांगड़ा तथा मंडी जिले के लोग भी स्वास्थ्य जांच व उपचार के लिए आते हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो नए भवन के लिए ड्राइंग बनकर तैयार हो गई है।
PWD के JE परमिंदर ठाकुर ने बताया कि नए भवन के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। पुराने भवन गिराने के बाद इसके स्थान पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा। पुराने भवनों को डिस्मेंटल किया जा रहा है