IPL 2023: सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी को बड़ा झटका, इंग्लैंड का यह बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर
इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स चोट के कारण आईपीएल के आगामी सत्र से बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। चौबीस साल के जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 3.2 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा था। रिपोर्ट के अनुसार स्कैन और विशेषज्ञों से सलाह के बाद उन्होंने आईपीएल के आगामी सत्र से हटने का फैसला किया।
आरसीबी उनकी जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को लेने पर विचार कर रही है। जैक ने इस साल तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया है। चोट के कारण उनका वनडे विश्वकप के लिए इंग्लैंड टीम में जगह बनाना भी खतरे में पड़ सकता है। आरसीबी का पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
भारत में शानदार है ब्रेसवेल का प्रदर्शन
माइकल ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा वह गेंद से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। ऐसे में आरसीबी उन्हें अपनी टीम को जोड़कर टीम को मजबूत कर सकती है।
आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की टीम
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भंडागे, विल जैक्स (चोट की वजह से बाहर), हिमांशू शर्मा, रीस टॉपली