Mon. Nov 25th, 2024

केएस भरत या केएल राहुल, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किसे मिले मौका? रवि शास्त्री ने बताया, जानें

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए केएस भरत की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। केएल राहुल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। साथ ही उन्होंने विकेट कीपिंग करते हुए एक शानदार कैच भी लपका। दूसरी ओर, केएस भरत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खराब बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की वजह से आलोचना का शिकार हुए। वह चार टेस्ट मैचों के दौरान अपनी बल्लेबाजी से भी फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए।

शास्त्री ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले के लिए राहुल की वापसी का समर्थन किया। शास्त्री ने मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा- राहुल ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले चयनकर्ताओं को मुश्किलों में बनाए रखने के लिए वाकई अच्छा काम किया है। दो चीजें मैं कहना चाहूंगा, एक वनडे सीरीज के लिए जब रोहित शर्मा लौटते हैं और दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए।

शास्त्री ने कहा- अगर राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं तो भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकता है। राहुल इंग्लैंड में मध्यक्रम में नंबर पांच या नंबर छह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इंग्लैंड में आपको आम तौर पर विकेट के बहुत पीछे से विकेटकीपिंग करनी होती है। आपको स्पिनरों से बहुत गेंदबाजी नहीं कराते, न ही बहुत टर्न की उम्मीद करते हैं। राहुल के पास आईपीएल से पहले दो और वनडे हैं। वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते है।

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया पर भारत की पांच विकेट की जीत में दबाव में शानदार 75* रन बनाए। भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। 189 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत 16/3 और बाद में 39/4 पर था, लेकिन राहुल ने 91 गेंदों की नाबाद पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने रवींद्र जडेजा (नाबाद 45) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर आउट कर दिया।

स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया। मोहम्मद शमी (3/17) और मोहम्मद सिराज (3/29) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को केवल 35.4 ओवरों में समेट दिया। मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर इस मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह मार्श ने ओपनिंग की थी। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ सहित बाकी कोई भी खिलाड़ी योगदान देने में असफल रहे।

टेस्ट में दोनों के आंकड़े

राहुल ने अब तक 47 टेस्ट में 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं। इसमें सात शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।  टेस्ट में पिछली 10 पारियों में राहुल 125 रन बना सके हैं। वहीं, केएस भरत ने चार टेस्ट में अब तक 20.2 की औसत से 101 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन का रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *