धूप निकलने के बाद मौसम साफ:20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, तापमान में होगा उतार-चढ़ाव
सीकर प्रदेश के मौसम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ / लोकल चक्रवात के असर से सीकर में आज तीसरे दिन भी बादलों की आवाजाही जारी है। हालांकि सुबह धूप निकलने के साथ आसमान थोड़ा साफ भी हुआ है। लेकिन मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 20 मार्च तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव भी होता रहेगा।
आज यदि बात करें न्यूनतम तापमान की तो सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था। केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक बादलों की आवाजाही के बीच और बारिश के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा।
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो 18 से 20 मार्च तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट है। सीकर में 18 से 20 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके बाद 21 मार्च को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है। हालांकि इस दिन सीकर के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है