पिथौरागढ़ के 443 और चंपावत के 106 गांवों के हर घर में पहुंचा नल
हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि जलजीवन मिशन के कार्यों में पिथौरागढ़ जिला सबसे आगे हैं। पिथौरागढ़ जिले में 443 और चंपावत जिले में 106 गांवों में हर घर में जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
कुमाऊं आयुक्त ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। कहा कि 2024 तक योजना को पूर्ण कर प्रत्येक घर में नल कनेक्शन और जल उपलब्ध कराना है। जिन पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है उन स्थानों पर भविष्य के लिए दूरगामी प्रोजेक्ट बनाकर कार्य किया जाए ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को पेयजल संकट से निजात मिले। समीक्षा के दौरान जलजीवन मिशन के नोडल अधिकारी आरके जैन ने बताया कि पिथौरागढ़ में 74 प्रतिशत योजनाओं को पहले फेज में पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य दूसरे फेज में पूरा कर लिया जाएगा। पिथौरागढ़ में पांच करोड़ से अधिक लागत की छह योजनाओं के टेंडर हो चुके हैं, जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। चंपावत जिले की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने बताया कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत पहले फेज के कार्य पूरे हो गये हैं। शेष कार्यों पर टेंडर प्रक्रिया कर दी है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक जल संस्थान डीके सिंह, मुख्य अभियंता कुमाऊं पेयजल निगम ओम प्रकाश, अधिशासी अभियंता चंपावत वीके पाल, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे