हर हिमाचली का बजट में रखा ध्यान:CM सुखविंदर सुक्खू बोले- अगले 5 साल की दिशा तय करेगा; ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देंगे
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज पेश किए गए बजट को अगले 5 साल की दिशा को तय करने वाला बजट करा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हिमाचल के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे से प्रदेश की जलवायु को बचाने के लिए ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाला बजट पेश किया है।
इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को 2025 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए युवाओं को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं युवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जंगली जानवरों की वजह से लोगों ने खेती करना बंद कर दिया है। इससे प्रदेश की उपजाऊ भूमि बंजर हो चुकी है। प्रदेश के युवा अपनी बंजर हो चुकी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगा खुद की बिजली पैदा कर सकते हैं। बिजली बोर्ड को उसे बेचकर अच्छी आय कमा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार 1.60 करोड़ तक की सब्सिडी का लाभ देगी।
ई-व्हीकल खरीदने के लिए सब्सिडी देगी सरकार
हिमाचल को हरित राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार ई-व्हीकल खरीदने के लिए 50 लाख रुपए से लेकर 50% तक की सब्सिडी का लाभ देगी। HRTC के ऑफिस को ई-ऑफिस बनाने के लिए सरकार ने 1000 करोड़ की अलग से व्यवस्था की है। मंत्री ने कहा कि हिमाचल में ग्रीन कॉरिडोर के लिए टेंडर कॉल किए हैं। चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए युवाओं को 50% तक की सब्सिडी की सुविधा का लाभ दिया