ऊर्जा निगम ने 28.5 करोड़ के सापेक्ष की 55 प्रतिशत वसूली
खटीमा। ऊर्जा निगम को वित्तीय वर्ष के अंत तक 28.50 करोड़ रुपये वसूलने हैं। इसके सापेक्ष विभाग अब तक 22 प्रतिशत वसूली कर चुका है। वसूली के साथ ही बिजली चोरी और लाइन लॉस कम करने के लिए निगम ने चार टीम गठित कर डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता चंदन कुमार बसनेत ने बताया कि 28.50 करोड़ के सापेक्ष 55 प्रतिशत वसूली हो चुकी हैं। घरेलू कनेक्शन पर 17 करोड़ रुपया बकाया है। उन्होंने बताया व्यावसायिक कनेक्शन पर 3.25 करोड़, पब्लिक नलकूप पर 9 करोड़, सरकारी नलकूप 5 करोड़, स्टेट ट्यूबवेल पर 1.6 करोड़, नगर पालिका 63 लाख, मेडिकल 14.50 लाख, रेलवे 20 लाख, उत्तराखंड जल संस्थान 4.9 करोड़ के बड़े बकायेदारों के अलावा कई अन्य छोटे बकायेदार हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ अंबिका यादव ने बताया कि वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ मुहिम जारी है। अब तक 50 से अधिक बिजली चोरी के मामलों की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। जेई पवन उप्रेती ने बताया कि वसूली को लेकर डोर-टू-डोर अभियान जारी है।