केएस भरत या केएल राहुल, टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किसे मिले मौका? रवि शास्त्री ने बताया, जानें
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए केएस भरत की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। केएल राहुल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। साथ ही उन्होंने विकेट कीपिंग करते हुए एक शानदार कैच भी लपका। दूसरी ओर, केएस भरत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खराब बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की वजह से आलोचना का शिकार हुए। वह चार टेस्ट मैचों के दौरान अपनी बल्लेबाजी से भी फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए।
शास्त्री ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले के लिए राहुल की वापसी का समर्थन किया। शास्त्री ने मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा- राहुल ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले चयनकर्ताओं को मुश्किलों में बनाए रखने के लिए वाकई अच्छा काम किया है। दो चीजें मैं कहना चाहूंगा, एक वनडे सीरीज के लिए जब रोहित शर्मा लौटते हैं और दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए।