Fri. Nov 15th, 2024

सुजानपुर MLA राजेंद्र राणा बोले-:किसान, महिलाओं, सीमांत वर्गों और मध्यम वर्ग को सहायता देने वाला बजट

हिमाचल के हमीरपुर स्थित सुजानपुर MLA राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए पहले बजट को वादों और जन आकांक्षाओं की पूर्ति की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में कांग्रेस सरकार के ठोस इरादों और प्रदेश को प्रगति पथ पर आगे ले जाने के संकल्प की झलक साफ तौर पर दिखाई देती है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस ने जो चुनावी वादे किए थे, उन वादों को चरणबद्ध ढंग से अमलीजामा पहनाने की शुरुआत इस बजट से हो गई है। इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, बागवानों के साथ-साथ समाज के कमजोर तबके पर खास तौर पर फोकस किया गया है। हर वर्ग को राहत प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर विशेष रूप से फोकस किया गया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि इस बजट में जनहित के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। कई क्रांतिकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। यह बजट किसानों, महिलाओं, सीमांत वर्गों और मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने की प्राथमिकता के साथ विकास और कल्याण पर केंद्रित है।

राजेंद्र राणा ने इस बजट को संतुलित और प्रगतिशील बताते हुए इसका स्‍वागत किया है। कहा है कि बजट में समावेशी विकास को प्राथमिकता दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *