इंजरी टाइम में गोल से बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को हराया, 2019 के बाद पहली बार ला लिगा जीतने के करीब
स्पैनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने रविवार को खेले गए एल क्लासिको मुकाबले में रियल मैड्रिड को 2-1 से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में जीत के बाद बार्सिलोना ला लिगा के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। उसने दूसरे स्थान पर मौजूद रियल मैड्रिड पर 12 अंकों की बढ़त बना ली है। बार्सिलेना के 68 और रियल मैड्रिड के 56 अंक हैं। इस हार से मैड्रिड की खिताब बरकरार रखने की महत्वाकांक्षा पर पानी फिर गया और बार्सिलोना 2019 के बाद पहली बार ट्रॉफी उठाने के करीब पहुंच गया है।
रियल मैड्रिड को शुरुआती 10 मिनट में ही एक गोल की बढ़त मिल गई थी। नौवें मिनट में विनीशियस जूनियर के किक पर बार्सिलोना के अराउजो का सर लगा और गेंद गोल पोस्ट में चली गई। इस तरह रोनाल्डो अराउजो के आत्मघाती गोल की बदौलत रियल मैड्रिड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद हाफ टाइम से पहले बार्सिलोना के 45वें मिनट में सेर्गी रॉबर्ट्स ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।